भरतपुर जिले के वैर थाना अंतर्गत नगला खरबेरा गांव से मुस्कान का कहना है की गांव में स्कूल नहीं है, जिसके वजह से दूसरे गांव में जाने में बहुत परेशानी होती है, उसके छोटे छोटे भाई बहन है उन्हें भी जाने में परेशानी होती है
भरतपुर जिले के वैर थाने से अंजू का कहना है की उन्होंने अपने समुदाय में बच्चो को लॉक डाउन के समय में अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाया है, अभिभावकों को समझाकर बच्चो को बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे खतरों से बचाया है, इसके साथ ही घरेलु हिंसा से महिलाओं को सुरक्षित किया है महिलाओं का ग्रुप बनाकर, और उन्हें नरेगा, स्वयं सहायता समूह से जोड़ा है.
भरतपुर जिले के वैर थाने से अंजू का कहना है की उन्होंने अपने समुदाय में बच्चो को स्कूल में दाखिला करवाया है जो बच्चे स्कूल से ड्राप आउट थे, और ईंट भट्टो तथा अन्य जगहों पर बाल मजदूरी करने वाले बच्चो को बाल मजदूरी से बचाया है और उनके आधार कार्ड (आई डी) बनवाने में मदद की है.