तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायत जमीन संबंधी रहे

वाराणसी के चोलापुर निवासी सुनील कुमार ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा रामपुर खुटहां में ग्राम पंचायत निधि से गांव में खड़ंजा सड़क का निर्माण होता है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव के कुछ दबंग उसे उखाड़ देते हैं। ग्राम मढ़वा (शिवपुर) निवासिनी गुड़िया ने कहा कि उनके पति को गुजरे दस वर्ष बीत गए और उनके जेठ ने उनको और उनकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया और उनके हिस्से पर जबरन कब्जा कर लिया। जिसके कारण वो और उनकी नाबालिग बेटी किराए रहने को मजबूर हैं। आयुष मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान गौरव राठी, सुनील मिश्रा, जय विश्वकर्मा आदि रहे।

चौबेपुर,वाराणसी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 80000राशन डीलरो के वोईग मशीन कांटा लगाने का शुभारंभ वाराणसी में शुरू किया गया। जनपद के 1349राशन डीलरो को कांटा व ईपोश मशीन दिया गया।इस मशीन में घटतौली नहीं की जा सकती है।यह मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है।सदर तहसील वाराणसी के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाब यादव पूर्ति निरीक्षक संजय सिंह पूर्ति निरीक्षक पुलकित वत्स तथा कोटेदार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी द्वारा इसका शुभारंभ किया सदर तहसील मे चिर ईगांव चोलापुर काशी विद्यापीठ के उचित दर विक्रेताओं को वितरण किया गया।

वाराणसी यह देश शरिया से नही संविधान से चलेगा। हमारी आस्था संविधान में है हम संवैधानिक लड़ाई लड़कर ही ज्ञानवापी और मथुरा को पाएंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भड़के अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती।

वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित व्यास जी दक्षिणी तहखाना में 31 साल पूजा - पाठ करने का आदेश बुधवार को दिया था। जिसको हिंदू पक्ष अपनी बहुत बड़ी जीत मान रही है। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ट्रस्ट द्वारा आम भक्तों को पूजा पाठ करने के लिए दर्शन शुरू कर दिया है। पूरे मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया ने विरोध दर्ज कराया है उन्होंने कहा कि मस्जिद परिसर में पूजा पाठ नहीं किया जा सकता है।

संपूर्ण समाधान दिवस में वाराणासी जिले के राजातालाब तहसील पर उप जिलाअधिकारी अमित कुमार तथा एसीपी राजा तालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों की फरियाद सुनी

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से कृष्ण मोहन गुप्ता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाबतपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के बगल हवाईअड्डा के किनारे कूड़ा का ढ़ेर लगा हुआ था। जिसकी सफाई नहीं हो रही थी और न ही प्रशासन का इस पर ध्यान जा रहा था। समस्या को देखते हुए दिनांक 16 जनवरी 2024 को कृष्ण मोहन ने मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित किया और इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि एनएचआई के परियोजना निदेशक आर एस यादव ने एनएचआई के मैंटेनेंस मैनेजर मनीष कुमार सिंह को तत्काल कूड़ा सफाई का निर्देश दिया। अब दो जेसीबी लेकर कूड़ा की सफाई की जा रही है। वहीं एनएचआई के अधिकारी और बाबतपुर चौक के इंचार्ज प्रीतम कुमार तिवारी द्वारा आसपास के दुकानदारों को हिदायत दिया गया कि अगर क्षेत्र में गन्दगी फैलाई गई तो उनपर कार्यवाही की जाएगी।

Transcript Unavailable.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर पहुँचे वाराणासी जिले के चौबेपुर थाने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को रूबरू हुए और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया, इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवक्ता पूर्ण व समयबद्ध समाधान करने हेतु मातहत को निर्देशित किया

Transcript Unavailable.