सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

सिगरा पुलिस द्वार पुलिस सहायता केन्द्र अमूल डेयरी के पास चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मौजूद थे उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीठ पर काला सफेद पिड्डू बैग व गाड़ी पर पीछे रबड़ से एक बोरा बाधे, बिना हेलमेट हम पुलिस वालो को गाड़ी चेक करता देख तेजी से रुका और हड़बड़ी में गाड़ी मोडने लगा व भागने लगा जिसको थाना सिगरा पुलिस द्वारा पकड़ लिया।

बनारस के परिषदीय स्कूलों में 17 - टीमों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया। 126 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन भी किया। सभी जिला सह समन्वयक और खंड शिक्षा धिकारियों की 17 टीमें बनाकर बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सुबह स्कूलों की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों में स्कूलों की औचक जांच की गई। 126 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 25 गैरहाजिरों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। बीएसए ने खुद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुरली, प्रावि खरगीपुर, कंपोजिट विद्यालय पुरानपट्टी और प्राथमिक विद्यालय तरया का निरीक्षण किया। खरगीपुर में छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन किया। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक। विद्यालय खरगीपुर और प्राथमिक विद्यालय तरया में रंगाई-पुताई के अलावा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित ना होने, हाथ धोने की टोटी टूटी होने पर प्रधानाध्यापक और कर्मचारियों को फटकार लगाई।

हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कुरू विकास खंड पिंडरा में निर्माणाधीन 60 सीटेट महिला छात्रावास का निरीक्षण किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवनिर्मित छात्रावास की रंगाई- पुताई, छात्राओं के लिए ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट एवं छात्रावास आंगन पर जाल लगाने के निर्देश मौके पर दिए गए।

अवैध निर्माण का आरोप होटल गेस्ट हाउस दुकानों पर हुई कार्रवाई