वाराणसी के काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन के लिए 13 मार्च को 'राजभवन में एक बार फिर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इससे पहले हुए प्रस्तुतीकरण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संशोधन करने के निर्देश दिए थे। विद्यापीठ नए सिरे से तैयारी कर दोबारा प्रेजेंटेशन के लिए तैयार है। राज्यपाल की अनुमति के बाद सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक बंगलुरू को भेजी जाएगी।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी विकास योजनाओं एवं उपलब्धियां पर आधारित सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास विषयक पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क में किया गया। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से प्रत्याशी घोषित होने पर प्रथम बार अपनी संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था की चाक चौबंद है वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे
*वाराणसी नगर निगम का बजट पहली बार होगा ₹10 अरब के पार, कल होगी बैठक* वाराणसी नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी केके पांडेय ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के लिए रविवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। खबर के मुताबिक, वाराणसी नगर निगम का बजट पहली बार ₹10 अरब से ज़्यादा का होगा। बकौल खबर, इस बार कुत्ते व बंदरों को पकड़ने के लिए बजट बढ़ाया जाएगा।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोगियों के लिए हास्पिटल प्रबंधन ने 90बेड की व्यवस्था कर दी है।
सारनाथ स्थित धमेखू स्तूप पर होने वाला लाइट एंड साउंड शो अब शाम सात बजे से शुरु होगा।
वाराणसी नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी केके पांडेय ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के लिए रविवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। खबर के मुताबिक, वाराणसी नगर निगम का बजट पहली बार ₹10 अरब से ज़्यादा का होगा। बकौल खबर, इस बार कुत्ते व बंदरों को पकड़ने के लिए बजट बढ़ाया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय रघुवीर लोहा मंडी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रही हैं। सरकार भी नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव डॉ. विनोद राय, गंगापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश सिंह के साथ परिषदीय व माध्यमिक स्कूलों की शिक्षिकाएं व प्रधानाध्यापिकाएं रहीं। इस दौरान 100 से अधिक विशिष्ट महिलाओं का सम्मान हुआ। भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापिका अंजना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शारदा सिंह, वंदना रघुवंशी, मधु सिंह, स्नेहलता, ज्योति, मनीषा रानी, मनीषा प्रसाद आदि रहीं।
वाराणसी के जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज सभी पोलिंग बूथों पर वरिष्ठ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इसका मकसद है कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना पंजीकरण करा लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम (प्रशासन) विपिन कुमार ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार किया गया है।
Transcript Unavailable.