प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के मुखिया का भाजपा पदाधिकारियों संग स्वागत किया। प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने पर वाराणसी प्रथम बार आए हैं।
देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जंसा स्थित चौराहे से संयोजक पंकज सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया।इस रैली को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी तथा एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर के बेमियादी अनशन शुरू होने से पहले ही उनकी मांगें मान ली गई। अब सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा। ब्लॉक की बिल्डिंग में लॉक, 41 बेड अनलॉक होंगे। यानी अब विभाग के पास 88 बेड हो जाएंगे। प्रो. ओमशंकर ने सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग में लॉक 41 बेड को अनलॉक करने और अस्पताल के एमएस के निलंबन की मांग की थी। प्रेस कांफ्रेस कर बेमियादी अनशन का ऐलान किया था। अनशन शुरू होने से पहले आईएमएस कार्यालय में निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में बैठक हुई। करीब दो घंटे चली बैठक में बैठक में प्रो. ओमशंकर ने कहा कि पूर्व में एक कमेटी गठित हुई थी। कमेटी ने विभाग को 90 बेड देने का प्रस्ताव दिया था। सुपर स्पेशियालिटी धरना शुरू होने से पहले आईएमएस में हुई बैठक विभागाध्यक्ष की मांगों पर सकारात्मक रुख बिल्डिंग की चौथी मंजिल को पूरा और पांचवीं के आधे हिस्से को कॉर्डियोलॉजी विभाग को देने की सिफारिश की गई थी। अस्पताल के एमएस की मनमानी से दो साल से 41 बेड 'को डिजिटली लॉक रखा गया। प्रो. ओमशंकर ने कहा कि एक मांग पूरी होने पर अनशन टल गया। उन्होंने कहा कि अगर एमएस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर धरना दूंगा। प्रो. संखवार ने कहा कि प्रो. ओमशंकर की मांगें मान ली गई हैं। 41 बेड अनलॉक किए जाएंगे। अब विभाग के पास 88 बेड होंगे।
Transcript Unavailable.
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
भोजपुरी में रील् बनने पर अमेरिकन ड्रू हिक्स को मिला अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार
भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता
भारत ने पांचवा टेस्ट पारी और 64 रन से जीता
केएल आज़मगढ़ पहुचेंगे प्रधान मंत्री
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभाग की यज्ञशाला में चतुर्वेद स्वाहाकार नवकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ 12 मार्च से किया जाएगा। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि विश्व कल्याण की कामना से यह यज्ञ अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 12 मार्च सुबह 11 बजे से महायज्ञ का शुभारंभ होगा।