Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत बच्छाव बाजार के पास शनिवार को एम जी हैक्टर चार पहिया वाहन की चपेट मे आने से रमना लंका निवासी 22 वर्षीय भैरव पटेल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर भेजवाया जहा इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक भैरव पटेल करसड़ा विद्युत उपकेंद्र मे संविदाकर्मी था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है ।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नए सत्र में बच्चों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। अलाभित और दुर्बल आर्य वर्ग समूह परिवारों के 7082 बच्चों का पहले चरण की लॉटरी में चयन किया गया है। वहीं, प्रवेश में आनाकानी और मनमानी करने वाले स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। अबकी प्रवेश में हीला हवाली पर स्कूलों की मान्यता वापसी निश्चित है। आरटीई में सभी निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों में 25 प्रतिशत हिस्सा दुर्बल आयवर्ग के बच्चों से भरने का नियम है। हालांकि हर साल प्रवेश प्रक्रिया में स्कूलों की तरफ से प्रवेश में मनमानी के कई मामले सामने आते हैं। अभिभावक बीएसए कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचते हैं। स्कूलों की तरफ से बच्चों से रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा जाता है। या, नाम की स्पेलिंग और पते की गलतियों के नाम पर उन्हें प्रवेश देने से मना किया जाता है। इसे देखते हुए इस साल स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी की गई है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि डीएम कार्यालय के अलावा बेसिक शिक्षा कार्यालय से भी स्कूलों को हिदायत दी गई है। सभी स्कूलों को लॉटरी में चयनित बच्चों का प्रवेश समय से लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोई शिकायत सामने आने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ मान्यता वापसी की कार्रवाई की जाएगी।