नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० प्रदीप कुमार द्वारा 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन वाराणसी में होने वाली पंचकोशी यात्रा जो कि पांच विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरती है, मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यात्रा के प्रथम पड़ाव कर्दमेश्वर महादेव एवं चतुर्थ पड़ाव पांचो पाण्डवा परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को उत्कृष्ट साफ-सफाई, चूना, ब्लिचिंग, कीटनाशक आदि के छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया।
मडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में पुलिस की सुस्ती का लाभ उठाकर पटियाला में तैनात फौजी के बन्द मकान में घुसे चोरों ने घर में रखे लगभग साढ़े छह लाख के गहने व लगभग 50 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में सेना में हवलदार मूलरूप से चौबेपुर निवासी गोविंद कुमार यादव ने डेढ़ वर्ष पूर्व जलालीपट्टी क्षेत्र में मकान बनवाया।यहाँ इनकी पत्नी वन्दना यादव,दो बेटे 15 वर्षीय पुत्र सूरज व 10 वर्षीय पुत्र आकाश साथ में रहते हैं।विगत 2 मार्च को गोविंद की पत्नी वंदना मिर्जापुर में अपने बहन के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गई थी। सोमवार को मकान पर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर घुसी।अंदर देखा तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
वाराणसी : सिगरा पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्ट टीम एक अंतरराज्यीय नशीला पाउडर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसके पास से नाजायज मेफेड्रोन (MD) सफेद पाउडर बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की विधि कार्यवाही में जुट गई. सिगरा पुलिस एवं एंटी नरोटिक्स टास्क फोर्स वाराणसी एवं गाजीपुर इकाई द्वारा प्रेमचन्द्र तिवारी निवासी सुभाषपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 68 वर्ष को रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 440 ग्राम मेफेड्रोन सफेद रंग का नशीला पाउडर बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.50 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में बताया की प्रेमचन्द्र तिवारी से गहनता से पूछताछ करने पर बता रहा है कि मुम्बई में किसी अन्जान व्यक्ति के माध्यम से खरीद कर अपने घर जौनपुर लाकर आस-पास के शहरों एवं गाँव में अधिक मूल्य पर बेंच देता हूँ. यह सब अधिक धन कमाने के लालच में कई बर्षों से कर रहा हूँ. पूछताछ पर यह भी बता रहा है कि इसके पहले भी जौनपुर में 2021 में जेल जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विषय पर बोलते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के दिशा निर्देश पर 80 की 80 लोकसभा सीटों पर जितने का काम करेगी वहीं कांग्रेस के विषय में बोलते कहा कि उत्तर प्रदेश को कोई आतित्व नहीं है। जनता ने उन्हें कई बार नाकर दिया है।
वाराणसी जिले में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण आज से किया जाएगा अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 15 फरवरीसे 28 फरवरी तक निःशुल्क वितरिक होगा यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्र ने दी है।
वाराणसी।मडुवाडीह थाना में दर्ज कौशलेश नगर नरिया थाना लंका निवासी महिला बिल्डर बीना राय पर धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित रहने पर न्यायालय के आदेश पर मडुवाडीह पुलिस के बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने फ़ोर्स के साथ मुनादी कराकर भगोड़ा घोषित करने की नोटिस चस्पा कर 82 की कार्रवाई तामील करवाई। आरोपी के खिलाफ काफी समय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद भी वो हाजिर नहीं हो रही थी।बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीएलडब्लु कर्मचारी राहुल मदान व मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राकेश रंजन ने सन 2015 में प्रत्यक्ष इंफाडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक बीना राय पर बहुमंजिली इमारत में फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये गबन कर जाने का आरोप
जीवन का अतीत अगर बेहद शानदार रहा हो और वर्तमान उससे कमतर हो गया तो व्यक्ति के आगे विडंबनाओं का पहाड़ खड़ा हो सकता है। वह विडंबना उसे न सिर्फ अतीत की याद दिलाती हैं बल्कि मौके-बेमौके दिल में टीस पैदा करती हैं। कुछ ऐसा ही संदेश बांग्ला नाटक 'वासभूमि' का रहा जिसका मंचन बंगीय संस्था ललित चक्र के 76वें वार्षिक उत्सव में किया गया। नागरी नाटक मंडली के मुरारी लाल मेहता प्रेक्षागृह में मंचित नाटक पूर्व जमींदार आनंद मोहन और उनकी तीन पुत्रियों रेवती, हेमंती और जयंती के इर्दगिर्द घूमता रहा। उनके जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव और सुख- दुख नाटक का केंद्रीय विषय रहे। नाटक में दीपक गुण, देवव्रत दास, देवेंदु मुखर्जी, राजेश अधिकारी, के तमाम उतार-चढ़ाव और सुख- दुख नाटक का केंद्रीय विषय रहे। नाटक में दीपक गुण, देवव्रत दास, देवेंदु मुखर्जी, राजेश अधिकारी,लाहिड़ी की कहानी पर आधारित नाटक में मंच सज्जा रंजीत मृघा एवं मिताली चक्रवर्ती, रूप सज्जा अब्दुल सत्तार, वत्र विन्यास शेभना गोस्वामी एवं सुदीपा भट्टाचार्य, प्रकाश व्यवस्था अभिजीत पंडित, संगीत ईशान रायचौधरी एवं मंडल मजुमदार का रहा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि वरिष्ठ सांस्कृतिक समीक्षक पं. अमिताभ भट्टाचार्य ने दीप जला कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। आगतों का स्वागत डॉ. उज्ज्वल कुमार बनर्जी, संचालन बर्णाली मंडल मजुमदार और धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष चक्रवर्ती ने किया।
वाराणसी के पॉपुलर हॉस्पिटल की ओर से चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में पॉपुलर मेडिकल कांक्लेव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. अजय खन्ना थे। अस्पताल के निदेशक डॉ. एके कौशिक ने कहा कि जल्द ही अस्पताल 500 बेड का होगा। अस्पताल की खी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा ने कहा कि पहली बार बनारस में पॉपुलर अस्पताल के गो-आईसीयू की स्थापना की गई है। मौके पर डॉ. आलोक भारद्वाज, डॉ. निमिषा वर्मा, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. नीलम ओहरी, डॉ. मनीष, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. वेणु गोपाल झवर, डॉ. अविनाश सिंह आदि थे
खुद का ख्याल रखने के लिए एक अच्छा ब्यूटी रूटीन आपको अच्छे स्वस्थ रख सकता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से खुशबू मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि आजकल की जिंदगी भाग दौड़ भरी जिंदगी हो गई है लोगों के पास समय नहीं है कि अपने बच्चों पर ध्यान दें।विशेष रूप से आज का जीवन एक व्यस्त जीवन बन गया है । हमें अपने बच्चों को कुछ समय देने में सक्षम होना चाहिए, उनके साथ इस तरह से व्यवहार करना चाहिए जिससे वे माता - पिता की तुलना में एक दोस्त की तरह महसूस करें । इस तरह हम अपने बच्चों को उनकी हर दिनचर्या का हिस्सा बन सकते हैं ताकि उनकी जो भी समस्याएं हों , उन्हें आपके साथ साझा कर सकें । बच्चों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे बाद में पछताना पड़े , बच्चों की जीवनशैली , बच्चों का खान - पान , बच्चों के साथ समय बिताना , इन चीजों पर जितना हो सके उतना ध्यान देना चाहिए।