आवेदक ललिता प्रसाद यादव निवासी पहडिया वाराणसी द्वारा DEVESH REAL ESTATE WORKS के प्रोपराइटर धर्मराज यादव द्वारा वादी मुकदमा को धोखे से विश्वास में लेकर अपनी फर्म DEVESH REAL ESTATE WORKS में पैसा लगाने व जमीन देने के नाम पर कुल 14,40,000/- धोखाधड़ी से अपने खाते में ट्रासफर करा लिया था जिसके बाद वादी द्वारा थाना- लालपुर पाण्डेयपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।

धर्मनगरी काशी में पांच साल में 100 से ज्यादा शराब की दुकानें बढ़ गईं। वहीं, पिछले पांच साल में मीट-मछली की पंजीकृत दुकानों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा हो गई। मीट और शराब की दुकानों को बढ़ाने की होड़ में स्कूल और मंदिरों से दूरी के कायदे कानून का भी खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यह तब है जब पिछले पांच वर्षों में सड़क चौड़ीकरण के दौरान 93 से ज्यादा धर्मस्थलों को मुख्य मार्गों से शिफ्ट किया गया।

अक्सर खेलकूद में बच्चों के दांत टूट जाते हैं। उन्हें फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उसे लेकर अभिभावक के साथ दंत चिकित्सक के पास जाएं। ये दांत फिर से लगाया जा सकेगा ये बातें बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रो. विनय श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति में बताई है। उन्होंने कहा कि दांतों की नियमित सफाई नहीं होने से उनमें सड़न फिर कीड़े लगने लगते हैं। मसूड़े की हड्डी गलने लगती है और समय से पहले ही दांत निकल जाता है। सजगता ही इस समस्या से निजात दिला सकती है। उन्होंने कहा कि दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए हर छह महीने पर दंत चिकित्सक से परामर्श लें। प्रो. विनय ने कहा कि मधुमेह और कैंसर रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से उनके दांत जल्दी खराब होते हैं। उन्हें ओरल हाईजीन का विशेष ध्यान देना चाहिए

बंदरों की धरपकड़ नौ मार्च से होगी शुरू कार्यकारिणी ने बदरों को पकड़ने के अभियान में शिथिलता पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने लंबे समय से अभियान बंद होने और शहर में बंदरों के उतशत से आमलोगों को हो रही परेशानी का जिक्र किया। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने नी मार्च से अभियान चलाने की जानकारी दी। सिन्धुलाल सोनकर ने छुट्टा पशुओं की समस्या रखी। डॉ. अजय प्रताप सिंह ने फरवरी 2024 तक 3100 पशुओं को पकड़ने की जानकारी दी।

आज देश में शिक्षा का स्तर पहले की तुलना में बहुत बेहतर है । लेकिन महिलाओं की शिक्षा को भी अब गंभीरता से लिया जा रहा है । लड़कियों की शिक्षा आज एक सदी पहले लड़कियों का स्कूल जाने का सपना था , लेकिन उजोर में भी भारत की एक महिला ने डॉक्टर बनकर इतिहास रच दिया । आज हम आपको देश की पहली महिला डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में रहते हुए अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी की आनंदी बेनबाई जोशी वास्तव में हम बात कर रहे हैं आनंदीबाई जोशी की डॉक्टर आनंदी की । गोपाल जोशी का जन्म 31 मार्च को पुणे में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था । आनंदबेन की शादी नौ साल की उम्र में हुई थी जब वह सिर्फ नौ साल की थीं । एक पँचिश वर्षीय लड़की के साथ गोपाल राव जोशी ने बलात्कार किया था । आनंदी चौदह वर्ष की आयु में माँ बनी थी , लेकिन दस दिनों के भीतर उसके नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई । आनंदी ने बच्चे को खोने का दर्द महसूस किया । दुख की बात है कि उन्हें एक लक्ष्य दिया गया था और वह लक्ष्य डॉक्टर बनना था । अपने बच्चे की मृत्यु के बाद , आनंदी बेल ने फैसला किया कि एक दिन वह डॉक्टर बनना बंद कर देंगे । उनके पति गोपाल राव जोशी ने भी संकल्प को पूरा करने में उनकी बहुत मदद की । आनंदी जोशी ने वर्ष 86 में 21 साल की उम्र में संयुक्त राज्य अमेरिका में एम . डी . की डिग्री प्राप्त की

इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं । पपीता स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है । इसमें स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है । हानिकारक और फायदेमंद होने के बावजूद , कई लोगों के लिए वनों की कटाई हानिकारक हो सकती है । आज हम आपको बताएँगे कि कौन से हैं । पपीता के सेवन से बचें यदि आपको सांस की समस्या है , तो पपीता का सेवन न करें यदि आप खराब पाचन में किसी भी श्वसन समस्या से परेशान हैं , स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार , जब पाचन तंत्र क्षतिग्रस्त हो जाता है । लेकिन बड़ी मात्रा में पपीता का सेवन हानिकारक है । यदि आप त्वचा की समस्याओं और संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं , तो आपको बड़ी मात्रा में पपीता का सेवन करने से बचना चाहिए । स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में किसी भी तरह के कच्चे या पके हुए पपीता से बचना चाहिए । बड़ी मात्रा में पपीता खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है , इसलिए यदि आप कब्ज से परेशान हैं , तो सीमित मात्रा में ही खाएँ।

आज आपको वजन बढ़ाने के लिए दिन में पंद्रह से बीस मिनट का एक ऐसा मुद्रा योगासन बताऊंगा जो आपको अपना वजन बढ़ाने और अपने दिमाग को आराम देने में बहुत मदद करेगा । ज्यादातर लोग मोटापे को लेकर चिंतित हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोशिश करने के बाद भी वजन नहीं बढ़ा पाते हैं । ट्रेनर जूही कपूर ने वजन बढ़ाने की मुद्रा के बारे में बात की आइए जानते हैं कि तेजी से वजन बढ़ाने के लिए इस मुद्रा के साथ आहार में कौन सी चीजें शामिल की जा सकती हैं । अंगूठे को अनामिका उंगली के आधार पर ले जाएँ और फिर से अंगूठे की मदद से इसे धीरे से दबाएँ । इस मुद्रा को अदिति मुद्रा के नाम से जाना जाता है । इसे रोजाना पंद्रह से बीस मिनट तक करें । विशेषज्ञों का कहना है कि अदिति मुद्रा प्रतिदिन पंद्रह से बीस मिनट तक की जानी चाहिए । बीस मिनट तक ऐसा करने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है , कहें कि इस मुद्रा का अभ्यास करने के लिए सुबह का समय अधिक फायदेमंद है , केवल वजन बढ़ाने के लिए इस मुद्रा का अभ्यास करने से स्वास्थ्य को लाभ होगा । यदि आप नियमित रूप से इस मुद्रा का अभ्यास करते हैं तो सीमा से लाभ होगा । आप अपने आहार में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों को भी शामिल कर सकते हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर हों । मेवों का सेवन करें सूखे मेवों का सेवन करें वजन बढ़ाने के लिए सुबह नोट्स खाना भी अच्छा है यदि आप रात में कुछ मेवों को भिगो कर सुबह खाते हैं , तो आपको बेहतर परिणाम दिखाई देंगे ।

हम आपसे पूछताछ करते हैं । क्या आप जानते हैं कि दही और जलेबी खाने से कौन सी बीमारियाँ ठीक होती हैं ? ये दही जलेबी बीमारियाँ भी ठीक करती हैं , आपने इसके बारे में सुना होगा लेकिन आप नहीं जानते कि आप ये दही जलेबी खाते थे । इस वर्ष हाल ही में आयोजित आयुर्वेदिक दिवस का विषय क्या था , एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को हाल ही में दो हजार तेइस में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में प्रदर्शित किया गया था । हाल ही में उल्लु अर्जुन अल्लू अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु अभिनेता कौन बने , किस राज्य ने पहली हॉकी ए इंडिया सब जूनियर पुरुष महिला सर्वश्रेष्ठ जॉन चैंपियनशिप दो हजार तेइस खिताब जीता हाल ही में भारत में कौशल दो हजार तेइस प्रतियोगिता जीतने वाले मध्य प्रदेश के धर्मेंद्र प्रधान हाल ही में जारी वैश्विक पेंशन सूचकांक दो हजार तेइस नीदरलैंड में शीर्ष पर रहे ।

वाराणसी के घाटों की तस्वीरे विदेशी सैलानियों के साथ ही अपने देश से आए सैलानियों को भी काफी पसंद आ रही है तो वहीं अगर बात की जाए तो बनारस की जनता को भी काफी हद तक लुभा रहै है। पेंटिंग,बनाने वाले कलाकार शरद भारद्वाज ने बताया कि मैं सभी घाट का पेंटिंग बना रहा हूं जिसमे मणिकर्णिका घाट से लेकर अस्सी घाट तक की पेंटिंग बनाते हैं। जिसे लोग हमारे यहां से खरीदते हैं उन्होंने बताया कि मेरे पास ₹100 से लेकर ₹1500 तक की पेंटिंग उपलब्ध है जिसको जो समझ में आता है वह पेंटिंग खरीदता है उन्होंने बताया कि अधिकतर छोटी पेंटिंग हम बनाते हैं जो जल्द बिक जाती है उन्होंने बताया कि मैं पढ़ाई करने के साथ-साथ पेंटिंग भी बना कर बेचता हूं जिससे हमारा खर्च निकल सके । और हम अपने पढ़ाई के खर्च को निकाल सके

वाराणसी के जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान की ओर से पंचायत भवन में कौशल विकास प्रशिक्षण हुआ। इसमें कम्प्यूटर, हैंडीक्राफ्ट एवं हैंड एम्ब्रायडरी, सिलाई, ब्यूटिशयन ट्रेंडों की ट्रेनिंग दी गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजीव कुमार गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज को तकनीकी शिक्षा की बहुत जरूरत है।