वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों से जल जीवन मिशन योजना की प्रगति जानी। 20 और नलकूप लगवाने के निर्देश दिये। 225 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कराते हुए उन्हें क्रियाशील करने का निर्देश दिया। स्वीकृत परियोजना में अब भी 3600 किमी पाइप लाइन बिछाने काम अधूरा है। कार्यदायी संस्था एलएंडटी के अधिकारियों से कहाकि काम की गति बढ़ाएं।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नए सत्र में बच्चों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। अलाभित और दुर्बल आर्य वर्ग समूह परिवारों के 7082 बच्चों का पहले चरण की लॉटरी में चयन किया गया है। वहीं, प्रवेश में आनाकानी और मनमानी करने वाले स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। अबकी प्रवेश में हीला हवाली पर स्कूलों की मान्यता वापसी निश्चित है। आरटीई में सभी निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों में 25 प्रतिशत हिस्सा दुर्बल आयवर्ग के बच्चों से भरने का नियम है। हालांकि हर साल प्रवेश प्रक्रिया में स्कूलों की तरफ से प्रवेश में मनमानी के कई मामले सामने आते हैं। अभिभावक बीएसए कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचते हैं। स्कूलों की तरफ से बच्चों से रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा जाता है। या, नाम की स्पेलिंग और पते की गलतियों के नाम पर उन्हें प्रवेश देने से मना किया जाता है। इसे देखते हुए इस साल स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी की गई है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि डीएम कार्यालय के अलावा बेसिक शिक्षा कार्यालय से भी स्कूलों को हिदायत दी गई है। सभी स्कूलों को लॉटरी में चयनित बच्चों का प्रवेश समय से लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोई शिकायत सामने आने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ मान्यता वापसी की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के मुखिया का भाजपा पदाधिकारियों संग स्वागत किया। प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने पर वाराणसी प्रथम बार आए हैं।
देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जंसा स्थित चौराहे से संयोजक पंकज सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया।इस रैली को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी तथा एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर के बेमियादी अनशन शुरू होने से पहले ही उनकी मांगें मान ली गई। अब सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग चलेगा। ब्लॉक की बिल्डिंग में लॉक, 41 बेड अनलॉक होंगे। यानी अब विभाग के पास 88 बेड हो जाएंगे। प्रो. ओमशंकर ने सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग में लॉक 41 बेड को अनलॉक करने और अस्पताल के एमएस के निलंबन की मांग की थी। प्रेस कांफ्रेस कर बेमियादी अनशन का ऐलान किया था। अनशन शुरू होने से पहले आईएमएस कार्यालय में निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में बैठक हुई। करीब दो घंटे चली बैठक में बैठक में प्रो. ओमशंकर ने कहा कि पूर्व में एक कमेटी गठित हुई थी। कमेटी ने विभाग को 90 बेड देने का प्रस्ताव दिया था। सुपर स्पेशियालिटी धरना शुरू होने से पहले आईएमएस में हुई बैठक विभागाध्यक्ष की मांगों पर सकारात्मक रुख बिल्डिंग की चौथी मंजिल को पूरा और पांचवीं के आधे हिस्से को कॉर्डियोलॉजी विभाग को देने की सिफारिश की गई थी। अस्पताल के एमएस की मनमानी से दो साल से 41 बेड 'को डिजिटली लॉक रखा गया। प्रो. ओमशंकर ने कहा कि एक मांग पूरी होने पर अनशन टल गया। उन्होंने कहा कि अगर एमएस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर धरना दूंगा। प्रो. संखवार ने कहा कि प्रो. ओमशंकर की मांगें मान ली गई हैं। 41 बेड अनलॉक किए जाएंगे। अब विभाग के पास 88 बेड होंगे।
केएल आज़मगढ़ पहुचेंगे प्रधान मंत्री
Transcript Unavailable.
घर का चूल्हा चौका संभालने के साथ अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जोड़ी, गदा, समतोला, योग और देसी रियाज को हुनर बनाया। इसी के जरिए समाज में अलग पहचान बनाई। हम बात कर रहे हैं बरेका निवासी महिला पहलवान सगीता सिंह की। संगीता सिंह को बचपन से ही अपने दादाजी से प्रेरणा मिली। उनके दादा का सपना था कि वह योग केंद्र खोले और देश-विदेश में भारतीय व्यायाम, कुश्ती को आगे ले जाएं। उनका सपना साकार करने का जिम्मा संगीता ने बचपन से ही ले लिया था। वर्ष 2015 में संगीता की मुलाकात पहलवान ज्ञानशंकुल सिंह से हुई। सन 2022 में दोनों परिणय सूत्र में बंधे। शादी के बाद संगीता ने पति की मदद से गदा भांजाने लगीं। सात समुंदर पार के भी विद्यार्थी संगीता ने सौशल साइड के माध्यम से न केवल देश बल्कि विदेश में भी बहुत से लोगों को प्रभावित किया। वे बनारस आकर उनसे जोड़ी, गदा, योग, समतोला आदि का प्रशिक्षण लेने लगे। विदेशी महिलाओं में हंगरी की गोल्डगुबर कैटलिन व फ्लोर करीब एक वर्ष से जुड़ी हैं। वह ऑनलाइन व ऑफलाइन ट्रेनिंग लेती हैं। ऑनलाइन माध्यम से नीदरलैंड, हंगरी, जापान, इटली आदि के विद्यार्थी भी जुड़े हैं। परिवार-गुरुजन का सहयोग संगीता के गुरु सियाराम ने उन्हें तुलसी घाट पर स्थित गुरु स्वामीनाथ अखाड़ा में न सिर्फ प्रवेश दिया बल्कि विविध अभ्यास भी सिखाए।
पीएनबी मंडल कार्यालय की ओर से पीएनबी विकास योजना में गोद लिये गांवों में पौधरोपण किया गया। बैरवा गांव में मंडल प्रमुख राजेश कुमार ने पौधरोपण किया और सैनिटरी पैड वितरित किया। इस दौरान उपमंडल प्रमुख बृजलाल गुप्ता, पीएनबी किसान प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक आशुतोष सिंह, वित्तीय साक्षरता प्रेरक शिवशंकर गुहा, वरिष्ठ प्रबंधक विकास आनंद, ब्रांच मैनेजर प्रभाकर सिंह, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 'नमो दीदी' योजना के तहत ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी गई है। काशी की नौ महिलाओं को यह निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। डीजीसीए की तरफ से इन्हें रिमोट पायलट का लाइसेंस भी प्रदान किया गया है। ड्रोन से खेतों की मैपिंग और उनमें उर्वरक व कीटनाशकों के छिड़काव का काम करेंगी।महिला सशक्तीकरण की योजनाओं के अंतर्गत केंद्र और प्रदेश सरकार ने 'नमो दीदी' योजन की शुरुआत की। इसके तहत महिलाओं को विभिन्न कौशलों का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराने की पहल की गई है। इसमें काशी की नौ महिलाओं को हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड और इफको की तरफ से ड्रोन पायलट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य विश्वविद्यालय (हैदराबाद) की ड्रोन अकादमी में 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि इन सभी प्रशिक्षित महिलाओं को रिमोट पायलट ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इनका लाइसेंस भी जारी कर दिया गया। महिलाओं को 15 लाख की कीमत का ड्रोन और इसे सुरक्षित एक से दूसरी जगह ले जाने के लिए ई-ऑटो भी निःशुल्क उपलब्ध कराने की तैयारी है।