वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह की अध्यक्षता में हुआ आयोजन राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जनपद में कार्यरत फ्रंट लाइन वकर्स के लिए सक्षम प्रवाह, टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस, नई दिल्ली की तरफ से एक साफ्ट स्किल चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मण्डल कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के लिए निर्धारित लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन करने के लिए टी०बी० के मरीजों के काउन्सलिंग प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों को दिल्ली से आये डाँ० निधी जैन एवं डाँ० रेखा गुप्ता, कैपेसिटी बिल्डिंग लीड, सक्षम प्रवाह, टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस, नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए अपर निदेशक डाँ० मंजुला सिंह द्वारा प्रतिभागियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर टी०बी० मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान किये जाने के लिए आह्वाहन किया गया। साथ ही संयुक्त निदेशक डाँ० एम०पी० सिंह एवं डाँ जी०सी० द्विवेदी द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार बेहतर टी०बी० उन्मूलन के लिए प्रदान किया गया।
मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि दस जून 1987 को दोनाली कारतूसी बंदूक के लाइसेंस के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया था। इसका फर्जीवाड़ा उजागर होने पर सीबीसीआईडी द्वारा चार दिसंबर 1990 को मुहम्मदाबाद थाना में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ रोप-वे स्टेशनों का निर्माण देखने बनारस पहुंचे। उन्होंने कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर व गोदौलिया में बन रहे स्टेशनों को देखा। ट्रायल रन की प्रगति जानी। सीईओ कैंट से पैदल निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने उपकरणों (इक्विपमेंट) रखने और वेयर हाउसिंग बनाने की जगह देखी। इक्विपमेंट रुकने वाले स्थान की जानकारी ली। उन्होंने तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ निरीक्षण किया। रोपवे के विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा 29 टॉवर में से 28 का निर्माण पूरा हो चुका है। एक टॉवर का कार्य चल रहा है। वहीं, इक्विपमेंट रखने के लिए रथयात्रा और विद्यापीठ स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है। रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि जुलाई में रोप-वे स्टेशन का ट्रायल होना
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले बनारस, वाराणसी सिटी एवं सारनाथ रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉलों का लोकार्पण, बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण एवं वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 मार्च वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से दर्शन पूजन किया गया था। इस दौरान काशी विश्वनाथ के महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर पर बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार किए मालाओं से श्रृंगार किया गया। जिसको लेकर कांग्रसी आक्रोशित नजर आ रहे हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि काशी विश्वनाथ के दरबार में ऐसा किसी का श्रृंगार नहीं हुआ है
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की नीव स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने रखी थी, जिसका उद्देश्य स्वदेशी विचार एवं स्वदेशी आवरण के निर्माण के कार्य में भारत अग्रणी रूप से विश्व का नेतृत्व करे। इसी नेतृत्व की कड़ी में काशी विद्यापीठ के टेक्सटाइल्स एवं हैंडलूम टेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग विभाग ने अपनी पहल की। इस उद्देश्य को तीव्र गति प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अमली जामा पहनाने का कार्य किया।
आपको पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह के कुछ विशेष पेय बताऊंगा । सबसे पहले , खाली पेट प्राकृतिक पेय को अपने आहार का हिस्सा बनाएँ । धनिया जैसे मसाले औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जो हर्बल होते हैं और समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं । धनिया का पानी बनाने का तरीका धनिया के बीजों को रात भर भिगो देना है । इसे रखें और फिर अगली सुबह इस पानी को उबालें , एक अलग धनिया रखें और इसमें शहद डालें । धनिया के बीज का पानी पीने से आपके शरीर में वसा जलने में मदद मिल सकती है और आज सुबह का पेय आपके चयापचय को काफी कम कर सकता है और आपको वजन कम करने में मदद कर सकता है । धनिया का रस पीने से आपके पाचन में भी काफी सुधार किया जा सकता है । धनिया एंटी - ऑक्सीजन विटामिन सी , मैग्नीशियम , पोटेशियम और खनिजों से भरपूर होता है ।
आज होली आ रही है । तीन कथा कब पर आप आधा कप चीनी , आधा कप पानी और मैदा का तेल कैसे बनाते हैं ? नारियल पीसकर मलाई का कटोरा डालें , फिर इसे नहाने की चीनी के साथ मिलाएं , अब मिश्रण चिपचिपा हो जाता है , इसलिए आज इसे बंद कर दें , एक तरफ रख दें , अब गुजिया का आटा तैयार करें । ता गट ले , अब लोइ ले , पुरी बेल , नारियल के मिश्रण को बीच में रखें , मशीन में गुजिया चिपकाएं , शोधन तेल को गर्म करने के लिए रखें और गुजिया को सुनहरा होने के बाद तलें और इसे बहुत जल्दी परोसें ।
आज मैं आपको बताऊंगा कि यदि आप खुद को अवसाद से दूर रखना चाहते हैं तो आपको कौन सी आदतें अपनानी चाहिए । आज के समय में चिंता का कारण बनना बहुत महत्वपूर्ण है कुछ दुर्घटनाएँ हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण बनती हैं , लेकिन फिर भी कुछ लोग इस चिंता को गंभीरता से नहीं लेते हैं । जिन लोगों को यह भी एहसास नहीं है कि ये आदतें उनके मानसिक स्वास्थ्य को कितना प्रभावित कर रही हैं , वे हल्दी की इन आदतों को अपनाएं , इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि नकशी की आदतों को अपनाने से अवसाद जैसी घातक बीमारी दूर रहेगी । सकारात्मक विचार अवसाद से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने दिमाग में सकारात्मक सकारात्मक रहें फिर खुद को अपनी रुचियों में व्यस्त रखें सोशल मीडिया को कम से कम रखें सोशल मीडिया का कम से कम उपयोग करने की कोशिश करें ताकि आप अपने कौशल में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर सकें और खुद को अवसाद से बाहर निकाल सकें । लंबे समय तक घर पर रहने से कुछ समय बाद अवसाद हो सकता है , इसलिए मैं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता हूं । आपको बहुत सारी नींद के साथ आठ घंटे की नींद लेनी चाहिए और इसलिए आप इन आदतों से अवसाद से बच सकते हैं ।
आज मैं आपको बताऊंगा कि जब आप सुबह खाली पेट काजू खाते हैं तो क्या होता है , खजूर एंटीऑक्सीडेंट , आयरन , विटामिन , खनिज , मैग्नीशियम , पोटेशियम , कैल्शियम आदि से भरपूर होते हैं । आज जानते हैं खाली पेट काजू खाने से क्या होता है , सबसे पहले कब्ज की समस्या दूर होती है , फिर काली से कड़ूर खाने की आदत डालते हैं , पाचन संबंधी सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं । कमजोरी दूर करें यदि आप दिन भर थका हुआ और कमजोर महसूस करते हैं , तो सुबह खाली पेट खजूर जरूर खायें , इससे ताकत मिलती है । वजन कम करें यदि आपका वजन कम हो रहा है तो सुबह खाली पेट खजूर जरूर खायें । यह शरीर को पोषण देगा और वजन को भी नियंत्रित करेगा , रोजाना खज्जा उठाकर मांसपेशियों को मजबूत बनाएगा और खाली पेट , यह मांसपेशियों को मजबूत करता है क्योंकि इसमें कैल्शियम होता है जो मांसपेशियों के दर्द से राहत देता है । खजूर में आयरन की मात्रा अधिक होती है , जो एनीमिया को दूर करती है , हड्डियों को मजबूत बनाती है क्योंकि इसमें कैल्शियम पायरा होता है , ऐसे खजूर सुबह खाली पेट खाते हैं , सुबह खाली पेट खाते हैं ।