ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा का पर्व,शिक्षण संस्थानों में रही धूम,सरस्वती पूजा के साथ की गई होलिका की स्थापना बसंत पंचमी के अवसर पर वाराणासी के ग्रामीण क्षेत्र के मोहनसराय में बुधवार को जय मां सरस्वती पूजा समिति द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना किया गया,इसके अलावा रोहनिया,शहावाबाद,गंगापुर, अखरी,राजातालाब,घमहापुर, कनेरी,बिरभानपुर,मिल्कीचक, टोडरपुर,काशीपुर,भवानीपुर, जख्खिनी,शहंशाहपुर इत्यादि गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया,इसके साथ-साथ सभी गांव में होलिका की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनोज वर्मा,पवन कुमार यादव,विनोद कुमार वर्मा,राहुल गुप्ता,राजाराम उर्फ लाची यादव, रवि यादव,संजय वर्मा,संदीप यादव,सीबू यादव इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में अबकी बनारस से लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 15 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा । जिले में परीक्षा के लिए 45 केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई की तरफ से भी परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए। जिले में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध 165 स्कूलों से लगभग 900 व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। 15 फरवरी से शुरू होकर 10वीं की परीक्षा 13 मार्च और 12वीं की 2अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। केंद्रों में इलेक्ट्रानिक गैजेट, मोबाइल फोन आदि लाने पर रोक होगी।

चौबेपुर कस्बा में पिछले कुछ दिनों से जियो का सिग्नल नही होने के कारण हजारों उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। ऐसी स्थिति में लोग जियो की कार्यप्रणाली कोस रहे रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। *यह बोले स्थानीय लोग व उपभोक्ता* स्थानीय लोगों में अमित सेठ दीपू, नीरज गुप्ता ,शशांक उपाध्याय,शुभम सिंह, अनिल चौरसिया अजय गुप्ता अकेला, रूपेश, प्रिंस चौरसिया, सोनू चौरसिया, जेपी बाबा,आदर्श बरनवाल व अन्य लोगों का कहना है कि जियो के सिग्नल की बात करें तो चौबेपुर बाजार के साथ सुंगुलपुर,बहादुरपुर,भगवानपुर साहपुर मे कई दिनों से सिग्नल बहुत कम आ रहा है, जिससे हर कोई उपभोक्ता परेशान है । इन उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी किसी ग्रामीण को इस सिम पर फोन करना होता है तो सिग्नल ढूंढने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है, परंतु फिर भी बात करते-करते ही फोन बीच में ही कट जाता है, जिससे काल के पैसे बेवजह चुकाने पड़ रहे है

चौबेपुर। क्षेत्र में बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से की गई। क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों व क्लबों के द्वारा आकर्षक सज्जा के साथ मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मां सरस्वती क्लब चौबेपुर के द्वारा स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा श्रद्धालुओं के लिए। वही बुधवार को विद्यालय व क्लबों के पूजा पंडाल में मां की पूजा खिचड़ी भोग के साथ की जाएगी। वही सरस्वती पूजा क्लब चौबेपुर के अध्यक्ष ने बताया की बृहस्पतिवार को गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर माता की प्रतिमा को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित किया जाएगा इसके अलावा क्षेत्र के कैथी,चंद्रावती, डुबकियां,नरायणपुर, सोनबरसा,बर्थरा कला,आदि स्थानों पर भी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई।

बड़ागांव क्षेत्र के त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की झांकी उत्साह उत्लास व हर्ष के साथ सजाई।

काशी विद्यापीठ ब्लॉक में गुरुवार दिन में 11 बजे रोजगार मेला लगेगा। 20 से अधिक कंपनियां आएंगी। जिसमें अभ्यर्थी अपने मनपसंद रोजगार ढूंढ सकते हैं मेला कौशल विकास मिशन व सेवायोजन कार्यालय की ओर से लगेगा। अभ्यर्थी के पास शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। यह जानकारी रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने दी।

शहीद रमेश यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं क्योंकि वे पुलवाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे ।

जब तक किसानों कि मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक करेंगे धरना प्रदर्शन

की पुस्तकें का करें चुके हैं विमोचन