लंका थाना क्षेत्र में आनरोड चलती बाइक में आग लगा गयी।दुकानदारो ने आग पर काबू पाया।
मिरजामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में एक एकड़ जमीन पर अग्निशमन केंद्र बनेगा।
चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार गांव में बगीचे में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गयी।
होली पर गंगा में शाम 4बजे से रात्रि 8बजे तक ही नौका का संचालन होगा
जनमित्र न्यास के तत्वावधान में मारुडीह गांव में निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन हुआ।
काशी विद्यापीठ में बीएड तृतीय और एल एल बी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28मार्च को होगी।
गंगा स्वच्छता के संकल्प को मजबूत बनाने के लिए नमो घाट पर संकल्प लिया गया।