वाराणसी आगामी 9 मार्च को पीएम के वाराणसी आगमन के मद्देनजर बरेका खेल मैदान में हेलीपैड बन कर हो रहा तैयार, हेलीपैड ग्राउंड व बरेका गेस्ट हाउस को SPG ने लिया कब्जे में,

वाराणसी उपायुक्त श्रम रोजगार ने वीडियो कांफ्रेसिंग से ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पंजीकृत 700 मनरेगा श्रमिकों को 25 मार्च तक 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि ग्राम पंचायतों में एमबीपीएस की कार्रवाई 15 मार्च तक कर ली जाए। गुरुवार को ब्लाक पर महिला मेठ दिवस मनाने को कहा।

वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बजट बैठक दस मार्च को होगी। इसमें नगर निगम और जलकल का 1310 करोड़ रुपये का वित्तीय वर्ष 2024- 25 के मूल बजट को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। नगर निगम के बजट में 152 करोड़ जबकि जलकल विभाग के बजट में 54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक हजार 16 करोड़ 91 लाख रुपये प्रस्तावित किया जाएगा। तो जलकल विभाग का बजट पिछले वर्ष के 242 करोड़ 45 लाख रुपये के मुकाबले 294 करोड़ पांच लाख रुपये है। महापौर समेत कार्यकारिणी सदस्यों को बजट की कॉपी भेजी गई है। मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बजट प्रस्तुत न करने पर कार्यकारणी समिति ने गहरी नाराजगी जताई थी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कि यह पुरानी आदत रही है कि वह धार्मिक स्थलों का विरोध करती है। ऐसे में उनके नेताओं द्वारा धार्मिक स्थलों का विरोध करना कोई नई बात नहीं है। आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके आगे पीछे कोई नहीं दिखाई दे रहा है नेतृत्व विहीन पार्टी देश को क्या दिशा देगी।

सनातन संस्कृति रक्षा दल के तत्वावधान में शास्त्रीघाट वरूणा पुल वाराणसी में एक दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित संतो व वक्ताओं ने देश भर में संतो पर हो रहे अकारण अत्याचार व प्रताड़ना पर चिन्ता व्यक्त किया गया। संत आशाराम बापू जो कि अत्यन्त वृद्ध है, को उनके सनातन धर्म के प्रति किये गये कार्यों व दिये गये योगदान के अनुकुल उत्तम उपचार उपलब्ध नही कराये जाने व पैरोल पर रिहा नही किये जाने पर पीड़ा व क्षोभ व्यक्त किया गया।

दनियालपुर वनवासी बस्ती में गरीब लोगों को वर्ष 1976 से ही जमीन का फिर भी कुछ दबंग लोग द्वारा खेतों की जुताई करते है। जिसका तत्काल हल किया जाय। दनियालपुर, भिटारी, लश्कर पुर, बदौना, शाहपुर, लखनपुर, ब्राह्मणपुरा, सिकन्दर पुर आदि तमाम गावों के वनवासी, दलित एवं गरीब लोगों की के लिए आवास को आमादी दर्ज किया जाए 6 और प्रत्येक परिवार को पट्टा दिया जाय जिससे बेगारी की हालत में गरीब लोग छोटे-छोटे पशु, जानवर माध्यम से अपना जीवन-मापन कर सकें ।

Transcript Unavailable.