लोक समिति आश्रम नागेपुर में दल मुक्त भारत संगठन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसमें देश के 16 राज्य से एक सौ से ज्यादा बुद्धजीवी समाजसेवी और लोकतंत्र सेनानी एकत्रित हुए. अधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को जन संसद का आयोजन किया गया.

दनियालपुर वनवासी बस्ती में गरीब लोगों को वर्ष 1976 से ही जमीन का फिर भी कुछ दबंग लोग द्वारा खेतों की जुताई करते है। जिसका तत्काल हल किया जाय। दनियालपुर, भिटारी, लश्कर पुर, बदौना, शाहपुर, लखनपुर, ब्राह्मणपुरा, सिकन्दर पुर आदि तमाम गावों के वनवासी, दलित एवं गरीब लोगों की के लिए आवास को आमादी दर्ज किया जाए 6 और प्रत्येक परिवार को पट्टा दिया जाय जिससे बेगारी की हालत में गरीब लोग छोटे-छोटे पशु, जानवर माध्यम से अपना जीवन-मापन कर सकें ।

वाराणसी जनपद के चोलापुर क्षेत्र में टोल प्लाजा को लेकर किसान आक्रोशित हो गए है। किसान बलरामगंज टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है की रोड नहीं तो टोल नहीं के जमकर नारे लग रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अन्नदाताओं ने एनएचएआई पर गंभीर आरोप लगा रहे है।धरना स्थल पर एनएचएआई का कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर मौजूद नही है

पिण्डरा तहसील मुख्यालय पर किसानो ने काशी द्वार योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

Transcript Unavailable.

अस्सी क्षेत्र में सीवर की समस्या नासूर बनती जा रही है। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को दुर्गाकुंड अस्सी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान नगर निगम प्रशासन और जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम की वजह से आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका

किसानों ने खराब रोड, टोल प्लाजा, किसानों को जमीन मुआबजा को लेकर मुख्यालय स्थित अधिकारियों को दिया ज्ञापन 21 फरवरी को करेंगे प्रदर्शन

बनारस रेल कारखाना में लीवर जांच हेतु फाइब्रो स्कौन जांच शिविर आयोजित किया गया।