बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित सज्जाद के घर से कंटू आलम घर तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के परवेज आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की टेढ़ागाछ के इंडो नेपाल रोड में चल रहा है सड़क का निर्माण। ग्रामीणों में है काफी खुशी का माहौल सड़क बनने से अब आगमन होगा आसान

खबरें फटाफट-02 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.ग्रामीण ने की स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की माँग। कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाह पंचायत अंतर्गत दोघरिया वार्ड नo 03 मैं पिछले 5 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग। 2.लायतोर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है शुद्ध पेयजल किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत लायतोर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कोचाधामन पंचायत के कोचाधामन गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है

कोचाधामन प्रखंड के सोन्था पंचायत अन्तर्गत वार्ड नo 02 सोन्था मैं पिछले 7 दिन से नल जल बन था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी और आज से नल जल द्वारा पेयजल शुरू किया गया सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।

बिहार किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के मज़कूरी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बलिया पंचायत के मकराह में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पुरंदाह पंचायत के आलमनगर में नाला की बहुत ही खराब स्थिति है जिससे ग्रामीण को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वातावरण में भी बहुत ही प्रभाव पड़ता है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि नाला का जल्द से जल्द मरम्मती किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हाट स्तिथसड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए।