ठाकुरगंज:-एन.एफ रेलवे इम्पलाईज यूनियन कटिहार मंडल के अध्यक्षता में पेंशन अधिकार को लेकर तीन दिवसीय रथ यात्रा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे।*

ठाकुरगंज:-जिलेबिया मोर स्थिति अवैध नर्सिंग होम लाइफ केयर नर्सिंग होम के संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। पांच सदस्यीय जांच टीम द्वारा समर्पित जांच रिपोर्ट के आलोक में डीएम एवं सिविल सर्जन किशनगंज के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज।

ठाकुरगंज स्थित भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 वी वाहिनी के जवानों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 19 वीं वाहिनी सशस्त्रत्त् सीमा बल, ठाकुरगंज परिसर के साथ साथ समस्त समवाय एवं वाह्य सीमा चौकियों में शहीदों को नमन करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया ।

किशनगंज जिले में साइबर ठगी के 42 हजार 500 रुपये पुलिस ने वापस करवाये। दो माह पहले सुभाष पल्ली निवासी ने क्रेडिट कार्ड से अवैध निकासी की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवायी थी। जिसमें पीड़ित का 42840 रुपये अवैध रूप से निकासी कर ली गई थी। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल को इस कार्रवाई में लगाया गया। दो माह के अंदर साइबर सेल के द्वारा रुपये वापस करवाया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसे प्रलोभन देकर साईबर ठग द्वारा 30 मई को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से रुपये की निकासी की थी।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज में वीजा बनवाने एवं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की लिखित शिकायत प्रखंड के जीरनगच्छ पंचायत के जिरनगच्छ गांव के जुबेर द्वारा ठाकुरगंज थाने में की गई है। पीड़ित जुबेर द्वारा ठाकुरगंज थाने को दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के कॉलेज मोड़ रोड स्थित तनवीर कम्युनिकेशन के संचालक एवं कर्मी वीजा बनवाने और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों की ठगी की है। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। दोषी पाने पर आरोपी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामला ठाकुरगंज नगर का, ठाकुरगंज थाना में पड़ा आवेदन , जाँच में जुटी पुलिस

बिहार राज्य के कशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत अंतर्गत नेबूगुड़ी गांव में निर्माणाधीन सीमा सड़क के कारण गांव के बीच में जल जमाव से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीच सड़क में जलजमाव हो जाने से स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला पुलिस द्वारा हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर के जिलेबियामोर, पेट्रोल पंप चौक, भीम बालिश चौक, थाना चौक, ब्लॉक रोड एवम बैंक के समीप बाइक की सघन जांच की गयी। जिसमें बिना हेलमेट, बिना कागजात नहीं होने पर चालान काटा गया।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बंदरझूला पंचायत में गिल्हाबारी एसएसबी के जवानों और पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिसके तहत बंदरझूला पंचायत के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर भ्रमण किया गया है। वही बता दे कि इस दौरान जियापोखर थानाअध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन, एएसआई सुखदेव सहित अन्य पुलिसकर्मियों संग एसएसबी बटालियन के कई प्रभारी मौजूद रहे।

ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में कार्यरत आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलेटरो द्वारा आशा कार्यकर्ता पिंकी झा के नेतृत्व में एक रैली निकालकर सरकार के सामने अपनी 9 सूत्री मांग को पूर्ण करने की मांग की। सर्वप्रथम आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार को अपना मेमोरेंडम दिया।