ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नं 02 में कचरा के डब्बे ना होंने से लोगो द्वारा जगह जगह पर फेलाया जा रहा हैं कचरा
ठाकुरगंज प्रखंड में विद्युत की आपूर्ति बद से बदतर हो गई है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त हो रहा है। इस भीषण गर्मी में विभाग द्वारा कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट दी जाती है और संध्या समय बिना कारण बताए बिजली काट दी जाती है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से काफी परेशानी हो रही है।
ठाकुरगंज नगर वार्ड नंबर 7 के कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहते हैं।पोलों पर एलईडी लाइट लगायी गयी थी,लेकिन अधिकांश लाइट या तो खराब हो गए या कनेक्शन सही नहीं रहने से नहीं जल रहे हैं। जिससे लोगों को चोर उचक्कों का भय सताता रहता है। लोगों ने नगर प्रशासन से अविलंब सभी जगहों पर एलईडी लाइट चालू करवाने की मांग की है।
Transcript Unavailable.
Thakurganj Nagar Panchayat ke Ward Number 12 Mein Galiyon Mein Pani lagne se Aam Janata mein samasyaen utpann ho rahi hain
ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया में वन विभाग द्वारा 74वां वन महोत्सव मनाया गया। पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा गलगलिया उच्च विद्यालय में आयोजित इस वन महोत्सव में विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गाय।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गलगलिया बंगाल चेक पोस्ट के समीप स्थानीय ग्रामीणों और फैक्टरी कर्मचारियों द्वारा स्थानीय गांव और फैक्ट्रियों में पानी घुसने के कारण एनएच 327 ई को जाम कर दिया गया।स्थानीय निवासी पर कल्वर्ट को बंद करने का आरोप लगाया।
ठाकुरगंज व टेढ़ागाछ वासियों को बिजली की किल्लत से नहीं जुझना पड़ेगा। इन दोनों प्रखंड के लिए बिजली की नयी लाइन तैयार होगी। जिससे निर्बाध रुप से बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। जिले में 22 किमी बिजली की नई लाइन का निर्माण कराया जाएगा। 33 हजार केवी की नयी लाओइन खिंची जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
ठाकुरगंज प्रखंड के कुकुरबाघी पंचायत अंतर्गत गंदूगच्छ मध्य विद्यालय में संध्या स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मध्यान भोजन के लिए चावल आपूर्ति कराए जाने वाले ट्रैक्टर को चावल की बोरियों में हेराफेरी करने के आरोप में रोक लिया।इस बात की सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष को भी दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर 17 पैकेट चावल के साथ पांच आधा बोरियों को स्थानीय विद्यालय में जिम्मा नामा बना कर जमा कर दिया। इस संबंध में वह बताती है कि एमओ द्वारा निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सावन की दूसरी सोमवारी पर हरगोरी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लगी भक्तों की लंबी कतार