बिहार राज्य के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी है।बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके है।कई बार बिजली आती व जाती रहती है।इससे उपभोक्ताओं को अपने दैनिक कार्यों, कार्यालय के कार्य व अन्य संस्थानों के कार्यों पर काफी असर पड़ रहा है. हाल के दिनों में शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट की समस्या बढ़ा है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिंधिया में जीएसआर नोवा संगिनी के सौजन्य से गुरुवार को सैनिटरी पैड मशीन का स्थापना किया गया। विद्यालय में इस मशीन को लगवाने में शिक्षिका कुमारी गुड्डी का काफी योगदान रहा। ज्ञात हो कि कुमारी गुड्डी महावारी स्वच्छता योजना की स्टेट मास्टर ट्रेनर भी है।इस कार्य से समाज में एक अच्छा संदेश गया।
दिघलबैंक पंचायत भवन में शुक्रवार को बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि एवं आमजनों को बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, अनाथ बच्चों, कन्या विवाह आदि बातों पर चर्चा किया गया। बैठक में पंचायत के मुखिया पूनम देवी, जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज से बाल संरक्षण पदाधिकारी राजीव रंजन, आउटरीच वर्कर नागेश्वर प्रसाद, शहाबुद्दीन, चाइल्ड लाइन प्रखंड समन्वय परिमल कुमार आदि उपस्थित थे।
दिघलबैंक प्रखंड में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम चलाते हुए बच्चों को भूकंप से खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी दी गई।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है आपको बता दें नल जल योजना के तहत लगाए गए नल अब खराब हो चुके हैं ना ही समय पर लोगों को पानी मिल पा रहा है ना ही स्वच्छ पेयजल इसको लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज दौरे पर लोगों ने किया स्वच्छ पेयजल के लिए मांग और समय पर पानी देने के लिए और अन्य कई कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जी से मांग किया गया
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में रोज हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। हाथियों के झुंड ने धनतोला के गिरिटोला और शेरशाह वादी टोला में तबाही मचाते हुए दो कच्चे मकानों को ध्वस्त कर डाला। जबकि दोनों गांव के बीच करीब एक दर्जन किसानों के खड़ी मक्के की फसल को रौंद दिया।स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि हाथियों से बचाव के लिए टीम का गठन किया जाए।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिघलबैंक राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में सभी कर्मियों ने निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ लिया। जबकि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ ने भी मतदाताओं को शपथ दिलाया। मौके पर उपस्थित मतदाताओं ने भी शपथ लेते लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार प्रयोग करने की शपथ लिया।
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 110 में नियमित टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद रजिस्टर के साथ स्टॉक रजिस्टर, जननी सुरक्षा योजना समेत दवाओं की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने कर्मियों को समय से डयूटी पर आने तथा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
किशनगंज जिले के आम जनों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को होगा। अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।दोनों पक्षों को समय से नोटिस तामिला कराया जा रहा।
किशनगंज जिले सहित पूरे बिहार के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 31 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड रहेगा । परीक्षा समिति ने निर्देश दिया कि हस्ताक्षर के साथ ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा।