नाला निर्माण करने की ग्रामीणों ने की मांग
जनप्रतिनिधि द्वारा मामले का मौके पर हुआ निष्पादन
*ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित +2प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधालय संगीत की शिक्षिका कृष्णा विश्वास पर लगा धर्म विशेष को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित करनें का आरोप*
ठाकुरगंज नगर के वार्ड संख्या पांच स्थित रजिस्ट्री कार्यालय जाने वाली सड़क की बदतर स्थिति की खबर मोबाइल वाणी में मंगलवार (12 सितंबर) को रजिस्ट्री कार्यालय जाने में हो रही है भारी फजीहत शीर्षक से खबर चलाई गई थी।खबर चलाने के बाद नगर पंचायत हड़कत में आया और बुधवार से इस सड़क पर बेड मिशाली बिछाने का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है।
मुखिया वार्ड सदस्य रहे उपस्थित
आजम दबेली पंचायत वार्ड नंबर 12 का ग्रामीण का का मांग है की पूल का काम जल्दी ही चालू हो लोधाबारी टेढ़ागाछ धबेली पंचायत के लोधाबारी पूल निर्माण करने की ग्रामीण ने मांग की है सांसद विधायक से
Transcript Unavailable.
रक्षाबंधन को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित भोरहा पंचायत के रामपुर पैकटोला मुख्य मार्ग से धाता तक नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। सड़क में कई जगहों पर गड्ढा बन गया है। सड़क में लगी गिट्टी उखड़ कर सड़क पर बिखड़ गया है। जबकि इस बदहाल सड़क से लगभग हजारों की आबादी आवागमन करती है।
किशनगंज- जिला अन्तर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के बलुआ जागीर निवासी समाजसेवी बाबर परवाना के साहबजादे मो कासिफ रेजा बाबू का BPSC द्वारा ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।उनकी इस शानदार कामयाबी पर उन्हें और उनके परिवार को बहुत बहुत मुबारकबाद।