किशनगंज जिले के बहादुरगंज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल व भव्य प्रतिमा बनाया जाता है। वहीं नवरात्र को लेकर खरीददारी के लिए बाजारों में भी काफी चहल पहल बढ़ गई है।

किशनगंज के बहादुरगंज ग्रामीण क्षेत्र में सुबह बिजली सप्लाई बाधित रहेगी, मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली, प्रभावित क्षेत्रों में लौचा, लोहागढ़ा, गांगी, निशनंदरा, बैगना, दुर्गापुर, महेथबतना, झिलझिली रहमानगंज, डोहर, पलासमनी, झींगाकट्टा, नटवापाड़ा के आसपास के गांव शामिल

बहादुरगंज में दशकों पुराना उपडाकघर बहादुरगंज का जर्जर भवन डाक कर्मियों के लिए जानलेवा बन गया है ।जानकारी के अनुसार उपडाकघर भवन के छत, दीवार एवं अन्य आवश्यक संरचना में दरार पड़ने व छत का हिस्सा कई बार टूटकर गिरने से उक्त डाकघर भवन जानलेवा बन गया है।

बहादुरगंज प्रखंड के लोचा पंचायत वार्ड नंबर 08 के मास्टर हारून रशीद टोला बेशा में लोग अभी भी चाचरी पुल से ही जाता है लोगों का मांग है प्रधानमंत्री सड़क से ग्रामीण सड़क को जोड़े ताकी लोगों को आवा जाहि में आसानी हो जनप्रतिनिधि लोग बहादुरगंज

बहादुरगंज प्रखण्ड के अंतर्गत लौचा पँचायत में जनसंवाद कार्यक्रम शुरू, किशनगंज डीएम, एसपी, डीडीसी सहित आला अधिकारी जनता से हो रहे हैं रूबरू, कार्यक्रम में ग्रामीण जनता को सरकार की कल्याणकारी योजना की दी जा रही है जानकारी, बैसा मिडिल स्कूल ग्राउंड में चल रहा है कार्यक्रम।

किशनगंज:बहादुरगंज स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत आज नगर पंचायत बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, नगर पार्षद गण, कार्यालय कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों सहित मुख्य बाजार झांसी रानी चौक में एक घंटे का श्रमदान कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

बहादुरगंज:12वी बटालियन एसएसबी SSB के जवानों द्वारा बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय भाटाबारी में "मेरी माटी मेरा देश" अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया/ कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, भाजपा नेता किशल्य सिन्हा सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

बहादुरगंज बाजार में भीड़-भाड़ से जुड़े स्थानों पर वाहन पार्किंग स्थल नहीं रहने से आम लोगों को भारी परेशानी होती है। वाहन पार्किंग का इंतजाम नहीं रहने के कारण अधिकांश लोग हाट-बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थान पर सड़क किनारे दोपहिया एवं चार पहिया वाहन खड़ी करना मजबुरी बन गयी है।

दिघलबैंक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को फोकल शिक्षक /बाल प्रेरक/शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा भूकम्प से होने वाले खतरे एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई।तथा इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराया गया।

बहादुरगंज से जुड़ा सड़क जाम का समाधान करने का भरोसा हवा हवाई साबित हो गया है।जानकारी के अनुसार बहादुरगंज में सड़क जाम से जुड़ी समस्या काफी पुरानी बनकर रूटीन समस्या का हिस्सा बन गया है। सड़क जाम से जुड़ी समस्या का निदान से जुड़ा प्रशासनिक प्रयास सरजमीन पर विफल हो गया है।