नगर पंचायत बहादुरगंज अलर्ट मोड में आ गया है।शनिवार रात से ही फोगिंग मशीन से नगर के विभिन्न वार्डों में मच्छर को नियंत्रित करने के लिए फोगिंग मशीन से छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
नप बहादुरगंज अन्तर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जोड़नेवाली थाना रोड की स्थिति बदहाल बनी हुई है जानकारी के अनुसार बहादुरगंज का थाना रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित नगर कार्यालय, मनरेगा, कृषि, खाद्य, पशुपालन, थाना आदि प्रमुख सरकारी संस्था को जोड़ने के साथ -साथ प्लस टु रसल हाई स्कूल व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को जोड़ती है विगत पांच वर्षों से उक्त पथ जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है।
बहादुरगंज के डोहर पंचायत के काजी टोला डोहर में सड़क हादसे में चार लोग हुए घायल लोगो। की स्थिति है गंभीर ग्रामीण ने घायल लोगो को भेजा अस्पताल धन्यवाद
प्रखंड बहादुरगंज में नहाने के दौरान नदी में डूबने से नाबालिक बच्चे की हुई मौत बच्चे का घर गुना समेसर अकबर आलम का पुत्र की रूप में मिला परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उ0 म0विद्यालय देवोत्तर बिरनियां में आज कक्षा 1 से 3 के अभिभावको का संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नियमित रूप से विद्यालय आना तथा कई मुद्दों पर बच्चों के माता-पिताओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं चर्चा किया गया मौके पर प्रधान शिक्षिका सहित VSS के सभी सदस्य रहे मौजूद!!
बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के पास से निकलने वाली पीसीसी सड़क जो नौरंग लाल संचेती के घर होते हुए बाबू लाल के घर तक जाती है, उसकी स्थिति भी दयनीय है। जहां हल्की बारिश में ही लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है। पीसीसी सड़क में नाला या जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव हो जाता है।
बहादुरगंज के लोहागढा के रहने वाले इन तीनों लड़कों को कोचाधामन पुलिस ने बिजली तार चोरी करने के मामले में पकड़ कर किशनगंज जेल भेजा
बहादुरगंज के गोपालपुर चौक के पास हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को रौंदा, हादसे में राहगीर की मौत, अभी तक व्यक्ति की चेहरे से कोई पहचान नहीं हुआ है। जिस किसी को जानकारी है तो कृपया गाड़ी नंबर से उसके परिजनों तक खबर पहुंचाने में मदद करें।
बहादुरगंज के गोपालपुर के पास सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, हादसे के बाद खाई में पलटा ट्रक, घटना से नाराज लोगों ने किशनगंज रूट जाम किया
बिहार राज्य के किशनगंज जिले से धीरज सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गुरुदेव कुमार से बातचीत की बातचीत में गुरुदेव कुमार ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए अपने आस पास के पेड़ पौधों में पानी डालते हैं और उसे मवेशियों से बचाते हैं