Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 आदिवासी टोला फुलवाड़ी का 16 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिन पूर्व वज्रपात से जल चुका है। जिससे पूरे आदिवासी टोला के उपभोक्ताओं को अंधकार में जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां का ट्रांसफार्मर बदला जाए।
बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ की स्थिति कई स्थानों पर बदहाल बने रहने से रोड दुर्घटना का संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ प्लासी से लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड वासियों को जिला मुख्यालय से जुड़ने का मुख्य मार्ग बन गया है।उक्त पथ होकर अमूमन सैकड़ों यात्री व मालवाहक वाहन की दैनिक आवाजाही होती है।ऐसे में उक्त पथ पर कई स्थानों पर रोड की स्थिति जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील होने से उक्त रोड पर आवागमन जानलेवा बन गया है। लोगों की मांग है कि सड़क का चौरीकरण हो।
बहादुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस का ऑनलाइन रजिस्ट्री सिस्टम से जुड़ा उपस्कर विगत दिनों ठनका की भेंट चढ़ जाने के कारण विगत चार दिनों से जमीन की रजिस्ट्री बंद पड़ी हुयी है।जानकारी के अनुसार विगत रविवार को वज्रपात से रजिस्ट्री ऑफिस बहादुरगंज का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम क्षतिग्रस्त होने से रोजाना सैकड़ो जमीन खरीद-बिक्री से बचिंत हो रहे हैं लोगो की मांग है जल्द से जल्द सेवा बहाल किया जाए।
बहादुरगंज नगर पंचायत में नल जल योजना को सफल और सुचारु रुप से चालू करने के लिए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान और कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 12 ,13 का जल नल योजना का निरीक्षण किया।इसमें टूटी हुई पाइप की मरम्मत कर जगह-जगह नल को सही सलामत लगाकर नगर वासियों को स्वच्छ पानी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन जिन लाभुकों को डीपीआर में नाम है उनको आवास नहीं मिल पाया है उन लोगों से मिलकर वार्तालाप किया और नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा गया।
बहादुरगंज में डाक वितरण व्यवस्था में कमी उजागर हो रहा है। लोगों के डाक पता से साधारण डाक पत्र पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।जानकारी के अनुसार डाक वितरण व्यवस्था डाक कर्मियों की मनमानी की भेंट चढ़ने के कारण कई लोगों को डाक के माध्यम से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये डाकघर का चक्कर लगाना पड़ता है। इतना ही नहीं रजिस्ट्री के माध्यम से आने वाले पत्र एवम दस्तावेज भी डिस्पेच दिखाकर डाक पते पर ससमय प्राप्तकर्ता को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। लोगों की मांग है डाक व्यवस्था में सुधार लाया जाए।
बहादुरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से जुड़े हाउस फॉर आल की स्वीकृत सूची से सैकड़ों लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने का मामला चर्चा में आ गया है। नगर निकाय चुनाव से पहले मार्च 2022 में सैकड़ो स्वीकृत आवास लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने की अनुशंसा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास द्वारा कर नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराया गया था। आवंटन के बाद प्रत्यर्पित सूची में लाभुकों की सूची लॉक हो जाने से अधिकांश पात्र लाभुक वंचित हो गये हैं। नप बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने बिना सही स्थलीय जांच के आनन-फानन में कई जिंदा लाभुक को मृत बताकर,कई का पूर्व से पक्का मकान रहने,कई लाभुक द्वारा आवास लेने इंकार करने से जुड़ा कारण सरजमीन की सच्चायी से हटकर है।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत केचारीबस्ती नामक गाँव मे पिछले 1 महीने से नही दिया जा रहा नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल।
Transcript Unavailable.