किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी रायपुर पंचायत के कृषि कॉलेज वार्ड संख्या 04 के तरफ से निर्मित कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी पर ग्रामीणों को आक्रोश शुक्रवार को खुलकर सामने आ गया। इंजीनियर जितेंद्र कुमार एवं ठेकेदार की मनमानी से परेशान है अर्राबाड़ी के ग्रामीण गलत कार्य को लेकर टोकने से ग्रामीणों को डराते है नाला निर्माण कर्मी! ग्रामीणों के साथ, धीरज कुमार दास रायपुर मुखिया, शब्बीर अहमद पूर्व मुखिया, शफकत हुसैन रायपुर सरपंच, मुहम्मद जफीर वर्तमान पैक्स चेरमन, मुहम्मद हेलाल रायपुर समिति, तनवीर आलम समाजसेवी, जुनेद आलम, मास्टर मंजर आलम,मोहम्मद रिजवान, आदि का आरोप है कि नाला निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। चौड़ाई व गहराई भी मानक के अनुरूप नहीं है। इससे पानी का बहाव सही ढंग से न हो पाने का खामियाजा बाद में क्षेत्र के किसानो को ही भुगतना पड़ेगा। जिसको लेकर हम प्रतिनधि एवं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद जावेद आज़ाद से भी इस मामले में गड़बड़ी बरत रहे JE.एवं ठेकेदार की शिकायत की है! इससे पूर्व कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व जिलापदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र सौपा था उसके बाद ग्रामीणों ने लोक शिकायत निवारण मे भी शिकायत अपील किया है परन्तु वहा से भी किसानों के परेशानियों का तोड़ नहीं निकला कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी के किसान ग्रामीणों का कहना है के घटिया सामग्री से पूरा काम चल रहा है कोई व्यक्ति अगर इसके खिलाफ बोलें तो उन्हें डरा धमका कर चुप करवा दिया जाता है ग्रामीणों का कहना पास मे महानन्दा नदी है और कई पंचायतो का पानी इस पाइप लाइन से गुजरेगा इतना पतला पाइप लगाया जा रहा है इससे पानी नहीं रुकेगा बरसात मे पूरा गाँव डूब जाता है खेती नहीं हो पाती है कोई बताये हम गरीब किसान कहा जाएंगे अपनी ज़मीन देकर हमने कृषि कॉलेज को हर्षो उल्लास के साथ बनने मे सहयोग किया था परन्तु आज JE और ठेकेदार द्वारा जबरन गलत कार्य करवाया जा रहा है जिससे हम ग्रामीण निराश है इसके विरोध मे हमलोगो ने रोड जाम किया था पर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला इस बार अगर ग्रामीणों के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं हुआ तो सारे ग्रामीण मिलकर किशनगंज-ठकुरगण मुख्य सड़क जाम करने का काम करेंगे! नाराज ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य एवं जबरन नाले का निर्माण एवं पतले पाइप से किसानों का फसल नुक्सान ना हो इसको लेकर रायपुर अर्राबाड़ी के। सेकड़ो ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य की मांग की है। गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य की मांगो को लेकर रायपुर मुखिया धीरज कुमार दास, पूर्व रायपुर मुखिया शब्बीर अहमद, सरपंच शफकत हुसैन, रायपुर समिति मुहम्मद हेलाल,पैक्स चेयरमैन मुहम्मद जफीर, समाजसेवी तनवीर आलम, जुनेद आलम, मास्टर मंजर आलम,मोहम्मद रिजवान एवं भारी संख्या मे किसान ग्रामीण उपस्थित थे!