किशनगंज जिले में केंद्र सरकार द्वारा नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लायी गयी बायो फ्लैंक तकनीक मछली पालन करनेवाले किसानों के लिए कारगर साबित हो रही है। इस योजना से मछली उत्पादन में बढोत्तरी हो रही है। इसमें किसान बिना तालाब की खुदाई किए ही एक टैंक में मछली पालन कर बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं।