अनुमंडल कार्यालय से पत्र जारी करते हुए कहा की मनिहारी साहेबगंज के बीच चलने वाली यात्री जहाज/ मालवाहक जहाज जलयानों के साथ गंगा नदी में छोटे नावों का परिचालन यात्रियों के साथ किया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है इसीलिए गंगा नदी में चलने वाली सभी प्रकार के जलयान/नाव जिसमें सरकारी नाव को छोड़कर सभी  जलयानों का परिचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद किया गया है। वही इस सम्बंध में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि गंगा नदी में जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण यात्री जहाज एवं मालवाहक जहाज के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वही आगे उन्होंने ओवरलोड नाव परिचालन के बारे में कहा कि अगर इस प्रकार की ओवरलोड नावो का परिचालन हो रही है तो उस पर शख्त निगरानी की जाएगी और विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।