ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले से हमारे श्रोता तिलोत्तमा महंत मो उपवन वाणी के माध्यम से कहती है..वह एक १००० दिन की माँ हैं,वह हुमो उपवन बानी के सारे कार्यक्रम सुन चुके हैं,,१००० दिन क्या हैं यह उन्हें कार्यक्रम से पता चला। .१००० दिन का अहमियत के बारे में उन्हें कार्यक्रम से पता चला..गर्भाबस्था से लेकर बच्चे की २ शाल तक हो जाने तक के वक़्त को १००० दिन की माँ कहते हैं..यह १००० दिन माँ और बच्चे का ख्याल रखना बेहत जरुरी है..