सुमन ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड 84 से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की पहले कचरे की गाडी सड़क पर आती थी और सड़क का कचरा उठाकर चली जाती थी फिर हम सभी ने कचरे वाले वाले को समझाया और वोला की आप रोजाना पांच मिनट रुककर आवाज लगा दिया करो ज्जिस्से हम तुरंत कचरा गाडी में डाल दिया करेंगे ताकि गंदगी ना हो और अब हम दो तीन महीने से कचरा गाडी में ही डाल रहे है

विजय कवर, पर्वत कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पे साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में दो दिन से कचरे की गाड़ी नहीं आरही थी जिसकी सुचना उन्होंने नगर निगम के नंबर पे दी, बात होते ही समस्या का निदान हुआ इसके लिए वो धन्यवाद दे रही है और काह रही है की उनकी बस्ती में निगम ऐसे ही काम करता रहे और समस्या का निदान करता रहे

संतोष बाबा राम देव् नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उन्की बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लगी है जिसके लिए वो जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही है

कमला, बाबा राम देव नगर से से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लग गई है है जिसके लिए वो जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही है

रुक्सत, शिवाजी नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की अब हमारे यहाँ नाले की सफाई होने लग गई गई और कचरे की गाडी टाइम से आती है और चारों तरफ साफ़ सफाई रहने लग गई है

जागीर, नई संजय नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में पहले कचरे की गाड़ी नहीं अति थी न ही उन्हें विश्वास थे की गाड़ी आएगी पर अब कचरे की गाड़ी गली के अंदर तक आती है और कचरा लेके जाती है

गोपी देवी पटेल नगर से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती थी लेकिन जबसे उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया तो उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी रोज आने लग गई है और रोज कचरा लेकर के जाने लग गई है उसके लिए वह जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहते हैं

जयपुर वाणी पर रुपैया बता रही है उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है नहीं आती थी लेकिन जब से उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया है तब से उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लग गई है इसके लिए जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहते हैं

गुड्डी कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी बस्ती में एक गड्ढा हो गया था और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी लेकिन जब उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया उसके बाद में उस गड्ढे को नगर निगम के द्वारा बंद किया गया इसलिए मैं जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहती हैं

नूरी ,सुन्दर नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की पहले उनकी बस्ती में कचरे की गाडी नहीं आती थी और आती भी थी तो आवाज नहीं आती थी लेकिन अब कचरे की गाडी गली में आने लग गई है और आवाज भी देती है