नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यदि भरी बारिश की वजह से आपके घरो में पानी भरने जैसी परिस्थिति हो रही है तोह नगर निगम से जुड़े और मद्दद मांगे, यदि आप हेरिटेज के एरिया में रहते हैं तोह जयपुर वाणी पर दुबारा फ़ोन मिला के, नंबर २ दबा के नगर निगम से जुड़ सकते हैं और आप जयपुर ग्रेटर से हैं तोह 0141-2747400 फ़ोन लगा के अपनी शिकायत दर्ज कराये। विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 8 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आज जयपुर , अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। , विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 5 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। कृपया मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें व विशेष सावधानी बरतें। धन्यवाद
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 26 जून को एक बार पुनः जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है। कृपया मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें व विशेष सावधानी बरतें। धन्यवाद
आज भी राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों के जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 7-9 अप्रैल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिनांक 10-11 अप्रैल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों मेघगर्जन, बारिश गतिविधियां होने की संभावना है। 13 से 15 अप्रैल के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।
नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है राजस्थान मौसम अपडेटः 16 फरवरी एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र (Induced Cyclonic circulation) बनने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक (Thunderstorm, lightning) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। धन्यवाद
Transcript Unavailable.
नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै तमन्ना कठपुतली नगर A वार्ड न. 147 से जयपुर वाणी पर लेकर आयी हू तेयारी मै ही समझदारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ | साथियों क्या आप जानते है कि जयपुर एवं आस –पास के क्षेत्रों जैसे टोंक ,बूंदी, अजमेर ,भीलवाड़ा जिलो में 17 व 18 जून को चक्रवाती तूफ़ान बिपरजाँय आ रहा है यदि आप नही जानते है तो ये जानकारीयाँ सिर्फ आपके लिए है जिसमे तेज गति की हवाए चलेंगी और जयपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है | साथियों जयपुर के जिला कलेक्टर के द्वारा कुछ सावधानियाँ बताई गयी है जिससे हम अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा कर सकते है |
राज्य में दिनांक 23 से 25 मई को कुछ स्थानों पर अंधड़_मेघ गर्जन_ओलावृष्टि की प्रबल संभावना | 24 मई, आपके क्षेत्र में 0900-1200 बजे के दौरान तीव्र गरज चमक के साथ आँधी 40-50 Kmph ओलावृष्टि बारिश की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें।आपदा प्रबन्धन,विभाग.राजस्थान
मौसम परिवर्तन के बारे में जानकारी - श्री मान राधे श्याम शर्मा ( निर्देशक - मौसम विज्ञानं विभाग ), दिनाक १७ मार्च २०२३, से आने वाले पांच दिनों तक जयपुर और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में बरसात और तूफान के अनुमान व मौसमी बदलाव के निरक्षण के बारे में जानकारी साँझा कर रहे हैं, कृपया सावधानी बनाये रखे और ये सुचना अन्य श्रोताओ के साथ साँझा करे।