नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 8 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आज जयपुर , अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। , विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद
नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है आज के कार्यक्रम में हम जानेंगे मलेरिया के लक्षण क्या होते हैं और इस से बचाओ के क्या तरिये हो सकते है। तोह आओ जाने - आप सभी जानते हैं बरसात के समय मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बहुत बना रहता है और इस से बचने के लिए पहले से ही तयारी करना बहुत जरुरी हैं - मलेरिया से बचने के लिए सब से पहले आपको इसके लक्षण का पता होना बहुत जरुरी है। यदि आप के आस पास मरेलिया के लक्षण जैसे - तेज़ बुखार, पसीना आना, मासपेशियो में दर्द, सर दर्द, उलटी आना, बदन दर्द, कमजोरी का लगाना, कपकपी छूटना, देखते हैं तोह उन्हें तुरत उपचार केंद्र यानि अस्पताल में मलेरिया की जांच करने और उपचार लेने की सलाह दें। अपने घर में छोटे बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यो का मलेरिया से बचाओ और मच्छरों के पैदावार रोकने के लिए ये सरल उपाए अपनाये
इस कार्यक्रम के माध्यम से मानसून आने से पहले की तयारी और आस पास की स्वछता के बारे में जानकारी दी जा रही है। आये सुनते हैं कार्यक्रम
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राजस्थान मौसम अपडेट: 8 मई राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज 8 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तथा जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है। 9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग मैं कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heat wave) की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।