नवम्बर में सफाई कर्मचारी साथियो के साथ सुरक्षा और गरिमा के विषय में हुई ट्रेनिंग में ये कुछ अनुभव हमारे साथियो के हैं जो उन्होंने जयपुर वाणी के लिए साँझा किये। ये अनुभव उनके रोज मर्रा के काम से है जो आप से साँझा किये जा रहे हैं, उम्मीद हैं ये कार्यक्रम आपको उनके अधिकार, सुरक्षा और उनकी गरिमा के मुद्दे पर ये जागरूक करेगा। यदि आप भी ऐसी किसी परिस्तिथि को देखते हैं तोह जयपुर वाणी पर नंबर ३ दबा के साँझा करे या नंबर २ दबा कर सीधे नगर निगम हेरिटेज से जुड़े। अगले कार्यक्रम को सुनने के लिए कृपया एक दबाये और ये कार्यक्रम दूसरे लोगो से भी साँझा करे।
कंचन नगर जयपुर से साँझा कर रही है की राशनकार्ड से खाध्द सुरक्षा कैसे शुरू की जा सकती है |
चिरंजीवी योजना की तारीख आगे बढ़ने की जानकारी दी तथा लोक डाउन के कारण रोजगार की समस्या है
Comments
नमस्ते साथियों | जयपुर वाणी पर कॉल करने के लिए धन्यवाद |
April 1, 2024, 11:52 a.m. | Tags: information scheme PDS government