Transcript Unavailable.

विश्व जल दिवस अवसर पर समुदाय और विभाग द्वारा शपथ ग्रहण प्रोग्राम का आयोजन हुआ, इस प्रोग्राम में हम सुनेंगे समयदाये के साथियो द्वारा ली हुई शपथ - मेरा नाम कृष्णा शर्मा है मैं शपथ लेती हूं कि हमें जितना पानी का जरूर होगा हम उतना ही पानी लेंगे और पानी को व्यर्थ नहीं बहाएंगे! मेरा नाम राबिया है मै विजयागार से हु और मैं शपथ लेती हूं कि मैं पानी के बचाव और पानी को सही जीने की जानकारी हर घर में हर समुदाय में दूंगी! मेरा नाम ज्ञान है और मैं लंका पुरी कच्ची बस्ती में रहती हूं मैं शपथ लेती हूं कि मैं कम पानी में भी ज्यादातर काम करूंगी और जितना भी हो सकेगा पानी बचाऊंगी और इस पानी को दूसरे काम में भी लूंगी उसी से झाड़ू पोछा बर्तन पेड़ पौधों में काम में लूंगी |.....

ट्रांस पर्सन पुष्पा माई और अनन्या द्वारा उनके समुदाय में होने वाले मुद्दे को लेकर एक पॉडकास्ट की कड़ी साँझा की जा रही है जो जल्द ही आपको एक नए जवाब के साथ सुनंने को मिलेगी। आये सुने -