स्वास्थ्य उपयुक्त श्री मान मुकेश मुद सर की अपील जयपुर वाणी के माधियम से स्वास्थ्य उपयुक्त श्री मान मुकेश मुंड सर की अपील कर रहे हैं की कचरा कचरे की गाड़ी में ही डेल और घर पर ही गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके उसका निपटान करे और कचरे की गाड़ी में ही डाले, जिस से आपका स्वास्थय भी बेहतर होगा और जयपुर भी साफ़ रहेगा। स्वछता एप को डाउनलोड करे और स्वच्छ सर्वेक्षण में बाग़ ले। जहा आप सफाई पर अपना फीड बैक भी दे पाएंगे । धन्यवाद

श्री मान, महेंद्र सोनी, कमिशनर नगर निगम ग्रेटर, जयपुर द्वारा जनता को स्वच्छ सर्वेस्क्षण २०२३ के अंतर्गंत अपील की जा रही है की जयपुर को साफ़ सिटी बनाये रखना है और कचरा हर जगह नहीं फैलाना है। यदि हम साफ़ रहेंगे तोह हमारा स्वास्थय भी अच्छा रहेगा और जयपुर को साफ़ सिटी बनाने में हम्हरा योगदान रहेगा। जयपुर वाणी के माधियम से सर अपनी बात जयपुर वासी से साँझा कर रहे हैं। जयपुर वाणी की तरफ से सर को धन्यवाद

मुरलीपुरा और मालवीय नगर में, नगर निगम ग्रेटर द्वारा, वी केयर कंपनी के साथ मिलकर घरो के बहार आर ऍफ़ आई डी कार्ड लगाए गए हैं। जो की डिटिजल रूप में कचरे की गाड़ी का मॉनिटरिंग करने और कचरे का सही निपटान करने में सहयोग करेगा। इसकी जानकारी पूर्ण रूप से वी केयर कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा जयपुर वाणी पर सरे श्रोताओ को दी जा रही है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की · शुरुआत के बारे में जयपुर के नागरिको को जयपुर वाणी के मध्यम से जानकारी दी जा रही है की स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी ले और गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके कचरे का सही निपटान करे। जयपुर सिटी को साफ़ रखने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कचरे को कचरे की गाड़ी में डाले और स्वछता एप पर इसका फीडबैक भी दे।