जवाहर नगर में लाइट नहीं आरही है

नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यदि भरी बारिश की वजह से आपके घरो में पानी भरने जैसी परिस्थिति हो रही है तोह नगर निगम से जुड़े और मद्दद मांगे, यदि आप हेरिटेज के एरिया में रहते हैं तोह जयपुर वाणी पर दुबारा फ़ोन मिला के, नंबर २ दबा के नगर निगम से जुड़ सकते हैं और आप जयपुर ग्रेटर से हैं तोह 0141-2747400 फ़ोन लगा के अपनी शिकायत दर्ज कराये। विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद

जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है, मलेरिया डेंगू से बचने लिए अपने घरो में फोगिंग हेतु नगर निगम की हेल्प लाइन से जुड़े , अगर आप जयपुर नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन, मालवीय नगर जोन, विद्याधर नगर जोन, सांगानेर जोन, झोटवाड़ा जोन से बात कर रहे हैं विभाग के कॉल सेंटर नंबर 0141-2747400 से जुड़े और फोगिंग के बारे में बात करे। अगर आप नगर निगम हेरिटेज के ( हवामहल जोन, आदर्श नगर जोन, सिविल लाइन जोन और किशन पोल जोन से ) बात कर रहे हैं तोह अपने फ़ोन में जयपुर वाणी पर दुबारा कॉल करके नंबर २ दबा कर विभाग के कॉल सेंटर से जुड़ सकते हैं और फोगिंग के बारे में बात करे सकते हैं। जयपुर वाणी पर अपने सवाल रखने के लिए धन्यवाद

राजू, फुस के बंगले से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में सड़क नहीं है कृपया बस्ती में रोड बनवाये की कृपया करे ।

अब्दुल्ला शहीद इंद्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नही आती है |

श्री मान, महेंद्र सोनी, कमिशनर नगर निगम ग्रेटर, जयपुर द्वारा जनता को स्वच्छ सर्वेस्क्षण २०२३ के अंतर्गंत अपील की जा रही है की जयपुर को साफ़ सिटी बनाये रखना है और कचरा हर जगह नहीं फैलाना है। यदि हम साफ़ रहेंगे तोह हमारा स्वास्थय भी अच्छा रहेगा और जयपुर को साफ़ सिटी बनाने में हम्हरा योगदान रहेगा। जयपुर वाणी के माधियम से सर अपनी बात जयपुर वासी से साँझा कर रहे हैं। जयपुर वाणी की तरफ से सर को धन्यवाद

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की · शुरुआत के बारे में जयपुर के नागरिको को जयपुर वाणी के मध्यम से जानकारी दी जा रही है की स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी ले और गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके कचरे का सही निपटान करे। जयपुर सिटी को साफ़ रखने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कचरे को कचरे की गाड़ी में डाले और स्वछता एप पर इसका फीडबैक भी दे।