राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के कलाकार कॉलोनी से सीमा भट मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले की सफाई के लिए एक भी सफाईकर्मी नहीं आते हैं और समय से कचड़े की गाड़ी भी नहीं आती है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं

Transcript Unavailable.

सीमा ,पानीपेच कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ तीन चार दिन से पानी गंदा आ रहा हैबीमार हो रहे है ,पेट में दर्द हो रहा है उलटी दस्त जैसे समस्या हो रही है हम ये चाहते है की हमारे यहाँ पानी की जांच हो जाए

आरती स्वामी पानीपेच कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ नाला सही करवाने के लिए धन्यवाद

मोहना ,कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी टाइम टू टाइम नहीं आती है जिससे हमारे यहाँ कचरा काफी इकठ्ठा हो जाता है जिससे मच्छर हो जाते है और फिर हमें एक साथ दो तीन दिन के कचरे को फेंकना पड़ता है मेरी आप से विनती है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी को भेजा जाए |

कलाकार कॉलोनी से श्याम जयपुर वाणी पर बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में एक बड़ा नाला है वह बारिश के कारण टूट गया था और उसकी एप्लीकेशन नगर निगम में दी थी लेकिन काम नहीं हुआ था जयपुर वाणी पर कॉल करने के बाद उनके उनके नाले की मरम्मत हो गई है इसलिए वह जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहते हैं

गुड्डी कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी बस्ती में एक गड्ढा हो गया था और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी लेकिन जब उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया उसके बाद में उस गड्ढे को नगर निगम के द्वारा बंद किया गया इसलिए मैं जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहती हैं

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के कलाकार कॉलोनी से संजना जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहीं है कि उनके मोहल्ले की नाली काफी दिनों से टूटी हुई है। जिसके चलते नाली का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिया नगरनिगम में आवेदन भी जमा कर दिया है। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है

गुड्डी , कलाकार कोलोनी से जयपुर वाणी में पर अपनी बात साझा कर रही है ,की मेरे घर के सामने बड़ा नाला है उसमे बारिस के कारण बहुत बड़ा खड्डा हो गया है उसकी मरम्मत के लिए कोई नहीं आ रहा है हमने काफी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है हम चाहते है की जल्द से जल्द इसकी मरम्मत की जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो |

Transcript Unavailable.