राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से प्रियंका नायक मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले की पाइप लाइन टूटी हुई थी और उन्होंने इसकी शिकायत जयपुर मोबाइल वाणी पर दर्ज की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद उस समस्या का समाधान किया गया है
नायको का टीबा से फुल देवी जयपुर वाणी पर बता रही है की उन की बस्ती में पहले सीवर लाईन की सफाई नही होती थी लेकिन जब से जयपुर वाणी पर कॉल किया तब से सीवर चेंबर की लाईन होने लग गई है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि शिवर लाइन के भरने से हो रही है परेशानी
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से अनिका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में चेम्बर भरने से काफी बदबू आ रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है
ये टांसपोर्ट नगर नायको के टीबे से बात कर रहे है यहा पर पानी कम आ रहा है और पानी में बदवू आ रही है ये चाहते है की पानी सही मात्रा में आये और साफ़ आये
निशा दिक्षीत ,नायकों का टीबा से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पहले पीने का पानी गंदा आता था अब पांच छ दिनों से साफ़ आने लग गया है इसके लिए हमने एप्लीकेशन जमा कराई थी इसके लिए धन्यवाद
नारती ,नायकों के टीबा से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर पहले पानी गंदा आ रहा था इसके लिए हमने एप्लीकेशन दी तो अब पानी सही आने लग गया है
हेमलता ,नायकों के टीबा से जयपुर वाणी के द्वारा अपनी बात साझा कर रही है की पहले हमारे यहाँ गन्दा पानी आ रहा था लेकिन एप्लीकेशन लिखकर देने के बाद अब पानी साफ़ आ रहा है उसके लिए धन्यवाद
रीता नायक , नायकों का टीबा से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की यहाँ पानी गंदा आ रहा है बदबू भी आ रही है इससे काफी लोग बीमार भी हो रहे है
कमला देवी, नायको के डिब्बे से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी गन्दा आरहा है और पानी का रंग पीला पीला आरहा है जिसकी वजह से काफी परेशानी आरही है पानी की जांच करवाए