राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से नारफदा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनका अभी तक पेंशन एक भी पैसा नहीं आया है। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से राहुल नायक जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनके मोहल्ले में पीने का पानी शिवर लाइन के पानी से मिक्स होकर आ रहा है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से सरीता राय मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि शिवर लाइन की सफाई को लेकर जयपुर मोबाइल वाणी पर शिकायत दर्ज की गई थी। अब शिवर लाइन की समस्या का हुआ समाधान
प्रियंका नायक, नायको के टीबी से साँझा कर रही है की एक वृद्ध महिला का आधार कार्ड बनने मै परेशानी आरही है कृपया बताये क्या करे ?
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से प्रियंका नायक मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले की पाइप लाइन टूटी हुई थी और उन्होंने इसकी शिकायत जयपुर मोबाइल वाणी पर दर्ज की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद उस समस्या का समाधान किया गया है
नायको का टीबा से फुल देवी जयपुर वाणी पर बता रही है की उन की बस्ती में पहले सीवर लाईन की सफाई नही होती थी लेकिन जब से जयपुर वाणी पर कॉल किया तब से सीवर चेंबर की लाईन होने लग गई है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि शिवर लाइन के भरने से हो रही है परेशानी
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के नायको का टीबा से अनिका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में चेम्बर भरने से काफी बदबू आ रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है
ये टांसपोर्ट नगर नायको के टीबे से बात कर रहे है यहा पर पानी कम आ रहा है और पानी में बदवू आ रही है ये चाहते है की पानी सही मात्रा में आये और साफ़ आये
निशा दिक्षीत ,नायकों का टीबा से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पहले पीने का पानी गंदा आता था अब पांच छ दिनों से साफ़ आने लग गया है इसके लिए हमने एप्लीकेशन जमा कराई थी इसके लिए धन्यवाद
Comments
Transcript Unavailable.
Nov. 22, 2022, 12:41 p.m. | Tags: aadhar card awareness