नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै उसना गौरी पेंटर कॉलोनी वार्ड 55 से आपके पास लेकर आयी हूँ, आस्था कार्ड योजना के बारे में जानकारी : क्या आप जानते हैं ?..... राजस्थान के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आस्था कार्ड योजना की घोषणा साल 2004-05 में की गई थी। शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए आरम्भ की गई इस योजना के अन्तर्गत विशेष योग्यजन व्यक्तियों को आस्था कार्ड निहित सुविधाओं के साथ – साथ बी. पी. एल श्रेणी के परिवारों के समान सुविधाएं मिलती हैं। यह योजना हर साल बखूबी चलाई जा रही है। चलिए जानते हैं कि आस्था कार्ड योजना योजना क्या है एवं इसके लाभ से जुड़ी हुई सभी जानकारी।