नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै तमन्ना कठपुतली नगर A वार्ड न. 147 से जयपुर वाणी पर लेकर आयी हू तेयारी मै ही समझदारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ | साथियों क्या आप जानते है कि जयपुर एवं आस –पास के क्षेत्रों जैसे टोंक ,बूंदी, अजमेर ,भीलवाड़ा जिलो में 17 व 18 जून को चक्रवाती तूफ़ान बिपरजाँय आ रहा है यदि आप नही जानते है तो ये जानकारीयाँ सिर्फ आपके लिए है जिसमे तेज गति की हवाए चलेंगी और जयपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है | साथियों जयपुर के जिला कलेक्टर के द्वारा कुछ सावधानियाँ बताई गयी है जिससे हम अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा कर सकते है |