मुस्कान जो की मदीना मस्जिद, बन्दा बस्ती के पास रहती है जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है 'मेरी दो तीन महीने पहले शादी हुई थी ससुराल वालों ने मुझे घर से निकाल दिया और अब मुझे लेके नहीं जा रहे मुझे परेशान करते है लड़के का किसी और लड़की के साथ सम्बन्ध है इससे मेरा भविष्य ख़राब हो रहा है मेरी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है और मैं गर्भवती भी हूँ ससुराल वाले बोलते है की ये हमारा बच्चा नहीं हैअगर में जाउंगी तो वे मुझे मार देंगे महरबानी करके मेरी समस्या को दूर कराएं | सहयोगी के रूप में उसकी बहन ने भी अपनी बात साझा की और कहा की हमने इस मामले की शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई वे वोलते है की हो जाएगा लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई |