बुढ़मू : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में दो करोड़ 75 लाख की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है और इस परिसर में छात्रावास के निर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को यहां रहकर पढ़ाई करने में सुविधा होगी, साथ ही यहां छात्रावास देने के लिए माननीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार और पीसीसी पथ बनवाने का घोषणा किया. डीएमएफटी फंड से भी विकास करने की बात कहीं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साईकिल और आंगनबाड़ी सेविका के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीईईओ विनय कुमार, जेई विजय राय, अंजू टोप्पो, विवेक शर्मा, शमीम अहमद, रत्नावली कुमारी, जैनेन्द्र महतो, जयंत कुमार, रघुनंदन उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे।