बुढ़मू : श्री सत्य साइन संजीवनी अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की चिकित्साय टीम RBSK के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के मध्य विद्यालय बुढ़मू , ठाकुरगांव। स्कूल, कोठारी स्कूल एवं सोसाई सरकारी स्कूल में 0 से 15 वर्ष के बच्चों का ह्रदय जांच कैंप शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के कुल 675 बच्चों का जांच किया गया, जिसमें से 7 सात बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए, जिसका ईलाज सत्य साइन संजीवनी अस्पताल के द्वारा किया जाएगा। कैंप शिविर में सत्य साइन अस्पताल की टीम, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ माधुरी बाड़ा, डॉ वर्षा शालिनी तिर्की उपस्थित होकर बच्चों का जांच किया। कैंप शिविर आयोजन को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक, सहिया ,आंगनबाड़ी सेविका सहित कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।