बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड अंजुमन कमेटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट बुढ़मू का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शमीम बड़ेहार के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय से शिष्टाचार मुलाकात कर उनको अखिल भारतीय पंचायती राज परिषद का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही 10 फरवरी को बुढ़मू प्रखंड के चकमें मदरसा में दस्तारबंदी के मौके पर आने का दावत दिए। मौके पर श्री सहाय ने स्वीकार किया। मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी तस्लीम अंसारी , उप सदर अमन राज ,मोहित खान, नसरुद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन, सरवर अंसारी, कुदूश अंसारी ,इदरीश अंसारी, जाकिर अंसारी, हाफिज अंसारी, नईम अंसारी, युनुस अंसारी, साजिबुल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।