बुढ़मू : दुर्गा पूजा के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के भांट बोड़या में मेला का आयोजन किया गया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी पिठोरिया के बालू गांव के समाज सेवी सह भाजपा के कांके विधानसभा क्षेत्र के नेता अशोक राम एवं बुढ़मू प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मनोज बाजपेई, आजसू नेता हाकिम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक राम ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय है , इसे हमें मिल जुलकर मनाना है, उन्होंने कहा कि भक्ति और शक्ति का संगम होता है और माता दुर्गा की नौ रूपों की आराधना की जाती है, इसलिए हमें अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हर गांव घरों में खुशी के लिए पूजा अर्चना करके मनाते हैं। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला का प्रदर्शन किया। और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ देखी गई। मेला में ईख , मिठाई,खिलौने की रही। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल अमन , सचिव कलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष जयकुमार साहू, जनार्दन साहू, एवं मेला कमेटी के लोग समेत आसपास के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।