झारखण्ड राज्य के जिला रांची के बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में झूलन के साथ रविवार को मंडा मेला संपन्न हो गया। इसके साथ ही प्रखंड में लगने वाला इस साल का अंतिम मंडा मेला संपन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार की रात्रि में फुलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उसकू गांव के लगभग 250 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथी के रूप में भाजपा के बैठक एवं कार्यक्रम विभाग के प्रदेश संयोजक स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतूचरण राम सहित कई शामिल हुए। मेला में कलाकारों ने मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। रविवार को दिन में झूलन के साथ मंडा मेला संपन्न हो गया। मंडा मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के आलावे कमेटी के तारकेश्वर भारती , गुप्तेश्वर सिंह, विनोद सिंह, एवं उसकू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।