बुढ़मू : रामनवमी, सरहुल और ईद पर्व शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुढ़मू थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि 14 अप्रैल को पूरे प्रखंड क्षेत्र से सरहुल का जुलूस बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू पहुंचेगी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ - साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. प्रखंड अंजुमन एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष शमीम बड़ेहार ने बताया कि ईद के दौरान ईदगाह और मस्जिद में नमाज पढ़कर घर - घर जाकर मेल मिलाप से ईद मनाई जाती है। और इस दौरान क्षेत्र में शांति भंग होने की संभावना नहीं है। उमेडंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष रत्नप्रकाश सिंह ने बताया कि रामनवमी के दिन उमेडंडा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में 84 मौजा के 105 अखाड़ा के रामभक्त जुलूस के रुप में गाजा बाजा के साथ मेला में शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि रामनवमी में बुढ़मू में मेला का आयोजन किया जाता है और मेला में आसपास के गांव के अखाड़ा के लोग शामिल होते है और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते है. बुढ़मू बीडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह ना फैलाये और मैसेज फारवर्ड करने से पहले मैसेज की सत्यता को जांच ले. कहीं से भी भ्रामक खबर मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही कहा कि जुलूस तय रुट चार्ट में ही निकाले. शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया कि धार्मिक आयोजन के दौरान महिला पुलिस बल, चिकित्सक दल और पेयजल की व्यवस्था हो, चौराहों में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाए। और पुलिस गस्ती दल क्षेत्र में सक्रिय रहे। बैठक को संबोधित करते हुए खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि समस्त धार्मिक आयोजन के दौरान पुलिस बल और महिला पुलिस बल तैनात रहेगी। प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजन के कमेटियों से आग्रह किया गया कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था करें। कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। साथ ही खुद भी स्थिति पर नजर रखे. बैठक का संचालन तपेश्वर मिश्रा ने किया। और धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने किया। मौके पर बैठक में बुढ़मू प्रखंड के प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, सजाद अंसारी, बुढ़मू थाना के एसआई संतोष यादव, आशीष रंजन, संजीत कुमार,चकमे मुखिया रामवृत मुंडा, याक़ूब अंसारी, मनोज मिश्रा, दारा सिंह, सदन कुमार, मोहन जयसवाल, जाकिर हुसैन, ईदू खान, रामवृत मुंडा, गोवर्धन लोहरा, विष्णु यादव, पनेश्वर महतो, योगेंदर यादव, शुभम सिन्हा एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य लोग मौजूद थे।