झारखण्ड राज्य के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा द्वारा संचालित मगध कोलियरी की काटा संख्या 32 के पास छापेमारी कर बाइक से अवैध रूप से कोयला तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओकेया गांव निवासी धीरेंद्र यादव, देवलाल यादव, जिपुआ गांव निवासी चेतलाल कुमार यादव और मुरपा निवासी सुनील कुमार साव शामिल हैं। भारतीय दंड विधान की धारा 379 / 414 और कोयला खदान एवं खनिज अधिनियम के तहत कांड संख्या 40 / 2024 दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक विरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार अलग-अलग मोटरसाइकिल के साथ-साथ करीब 800 किलो अवैध कोयला भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान अमरवाडीह पुलिस विकेट प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, सहित आईआरबी के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।