रांची : जेएसएससी पेपर लीक मामले में रांची पुलिस द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इस मामले में झारखंड सरकार के एक अवर सचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अवर सचिव और उसके दो बेटों के पास से कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कई ब्लैंक चेक भी जब्त किया गया है।