मैक्लुस्कीगंज 22 जनवरी 2024 फ़ोटो 1 - आकर्षण का केंद्र भगवान राम के रूप ममे बच्चे, हेसालौंग. फ़ोटो 2 - कलश यात्रा में शामिल रामभक्त, हेसालौंग. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम मय हुआ मैक्लुस्कीगंज. कहीं कलश यात्रा, कहीं हुआ कीर्तन तो कहीं चला लंगर. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग व लपरा में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया. हेसालौंग दामोदर नाथ मंदिर में कलश यात्रा निकाला गया. 201 कलश लेकर श्रद्धालुओं की यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो दामोदर नद तट पर पहुंची. पुरोहित सुदामा पांडेय ने मन्त्रोचारण कर संकल्प कराकर जल उठाया. यात्रा में भगवान राम वीर लक्ष्मण व सीता माता के रूप धारण किये नन्हे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. खीर का वितरण किया गया. संध्या में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. इस अवसर पर लपरा मुखिया पुतुल देवी, आदित्य साहू, विकास, जितेंद्र भारती, पवन साहू, कुलदीप साहू, सुरेश साहू, लखन प्रसाद साहू, आकाश, अंशु, सूरज, चन्दन, भीम। प्रसाद, पंकज, जगत, अनूप, सरिता देवी, तृप्ति कुमारी, तुलसी देवी, विद्या कुमारी, ममता देवी सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल थे.