मैक्लुस्कीगंज   10 जनवरी 2024 फ़ोटो 1 - जांच करते चिकित्सक व अन्य. मैक्लुस्कीगंज जोभिया स्थित जागृति विहार परिसर में रोटरी क्लब रांची मिड टाउन व राज हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से डॉ नीलम संजीव उपस्थित थे. लपरा पंचायत के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, जोभिया, डुमारो सहित आसपास से शिविर में आये लगभग सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय सलाह देते हुए निःशुल्क दवा दिया गया. इस दौरान जागृति विहार के सचिव राजेश प्रशांत ने रोटरी क्लब व अन्य अतिथियों को संस्था द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को विस्तार से बताया. तत्पश्चात अतिथियों ने  जागृति विहार परिसर में संस्था द्वारा संचालित वात्सल्य विद्यालय का भी भ्रमण किया व वहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं से मिलकर पठन पाठन से सम्बंधित सामग्री का वितरण किया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच गर्म कपड़े व शॉल का वितरण किया गया. अतिथियों ने संस्था को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की. लौटने के क्रम में क्लब के सदस्यों सहित चिकित्सकों का दल दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल गए. शिविर को सफल बनाने में डॉ नीलम संजीव के अलावे रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष मंजू गंभीर, सचिव भूपिंदर सिंह जग्गी, कोषाध्यक्ष दीप्तेश नवल सहित संस्था के सचिव राजेश प्रशांत, सलोनी, काशीनाथ ठाकुर, लूसी बाड़ा, मीणा कुमारी अन्य का सराहनीय योगदान रहा.