खलारी। श्रमिक नेता त्रिभुवन पांडे का निधन शुक्रवार को हो गया। 80 वर्षीय श्रमिक नेता त्रिभुवन पांड़े नें अपनी अंतिम सांस अपने गृह जिले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के अस्पताल में ली। वे पिछले कई वर्षों सें काफी बीमार थे। क्रातिकारी नेता त्रिभुवन पांडे की निधन की खबर मिलने के बाद खलारी कोयलांचल के श्रमिक नेताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है। मालूम हो कि कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण होने से पहले त्रिभुवन पांडे कोयला मजदूरों को लेकर क्रांतिकारी आंदोलन करने वाले श्रमिक नेताओं में थे। बाद में वह युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन से जुड़ कर कोयला मजदूरों के हक और अधिकार को दिलाने के लिए सक्रिय रहे। फोटो 01 त्रिभुवन पांडे की फाइल फोटो।